अमरावतीविदर्भ

अब कोरोना से लडने हव्याप्रमं भी मैदान में हेल्पलाईन सदस्यों की हुई महत्वपूर्ण बैठक

प्रतिनिधि/दि.१५

अमरावती-इस समय अमरावती शहर में कोरोना का आंकडा १ हजार की संख्या को पार कर गया है और नये-नये इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. इस समय कफ्र्यू व लॉकडाउन भी कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने में नाकाम साबित हो रहे है. ऐसे में अब इस महामारी के प्रति लोगोें को जागरूक करने और उन्हें अनुशासन का पाठ पढाने स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल भी प्रशासन के साथ मैदान में उतर आया है. अब हव्याप्रमं द्वारा शहर के सभी इलाकों में मोहल्ला समितियों का गठन किया जायेगा. जिसके तहत हर प्रभाग की मोहल्ला समिती में ५०-५० सदस्यों का समावेश रहेगा तथा इस समिती द्वारा अपने अंतर्गत आनेवाले प्रभाग के हर एक घर एवं व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी. साथ ही पूरे परिसर को कोरोना मुक्त रखने का पूरा प्रयास किया जायेगा. इस आशय का निर्णय गत रोज हव्याप्र मंडल के ऑडिटोरियम हॉल में बुलायी गयी हव्याप्रमं हेल्पलाईन की बैठक में लिया गया. हव्याप्रमं के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में हव्याप्रमं की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, संचालक डॉ. श्रीकांत चेंडके, हेल्पलाईन सदस्य हाजी रम्मुसेठ, हाजी मुश्ताक खान, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, मनपा पार्षद दिनेश बूब, प्रा. प्रशांत वानखडे, सलीम बेग, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, रश्मी नावंदर, मुन्ना राठोड व प्रा. संजय तीरथकर आदि उपस्थित थे. इस बैठक में पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने कहा कि, हव्याप्रमं हमेशा ही हर तरह के संकटकाल के समय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है और जरूरत के समय प्रशासन को आवश्यक सहायता भी प्रदान करता है. इस समय अमरावती शहर में कोरोना का खतरा काफी अधिक बढ रहा है और प्रशासन द्वारा इस बीमारी पर नियंत्रण पाने के तमाम प्रयास किये जा रहे है. qकतु देखा जा रहा है कि, लोगबाग सरकार एवं प्रशासन की ओर से जारी गाईडलाईन का पालन नहीं कर रहे. जिसके मद्देनजर अब हव्याप्रमं द्वारा लोगों को समझाने और जागरूक करने हेतु मोहल्ला समितियों का गठन किया जायेगा और इन समितियों की जिम्मेदारी संबंधित परिसर में रहनेवाले नागरिकों को ही सौंपी जायेगी. प्रा. वैद्य ने बताया कि, उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को ही इस संदर्भ में जिलाधीश से मिलकर चर्चा की है और एक घंटा चली चर्चा के बाद जिलाधीश ने हव्याप्रमं की हेल्पलाईन द्वारा रखे गये इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. साथ ही इस कार्य को तत्काल अमलीजामा पहनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि, हेल्पलाईन के इस कदम के चलते प्रशासन पर एकतिहाई काम का बोझ कम होगा. बैठक में उपरोक्त जानकारी देते हुए पद्मश्री प्रा. प्रभाकरराव वैद्य ने कहा कि, हव्याप्र मंडल में सभी धर्म, जाती व पंथ के लोग एकसाथ मिलकर काम करते है और हव्याप्र मंडल हमेशा ही शहर के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के साथ सहयोग करता आया है. साथ ही शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में हव्याप्र मंडल के साथ जुडाव रखनेवाले लोग रहते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हव्याप्र मंडल की हेल्पलाईन द्वारा कोरोना की बीमारी को नियंत्रित करने और लोगों को इस बीमारी के संदर्भ में जागरूक करने के लिए मोहल्ला समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि, इस अभियान में पीडीएमसी व आयुर्वेदिक महाविद्यालय के डॉक्टर भी जुड रहे है और जिलाधीश ने इस अभियान के लिए आशावर्कर की पूरी टीम को भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने उम्मीद जतायी कि, जिस तरह मुंबई के धारावी परिसर को लोगों के आपसी सहयोग के चलते कोरोना मुक्त करने में सफलता प्राप्त हुई है, उसी तरह के प्रयास अमरावती में भी किये जायेंगे. इस समय उन्होंने शहर के विभिन्न सामाजिक, क्रीडा, धार्मिक तथा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के सभी पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता भी इस अभियान के साथ जुडेंगे. इसके अलावा मनपा प्रशासन एवं पदाधिकारियों को भी इस अभियान से जोडा जायेगा, ताकि जनजागृति के इस अभियान को प्रभावी रूप से शहर के सभी इलाकों में क्रियान्वित किया जा सके. इस बैठक में पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, गुट नेता दिनेश बूब, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, रश्मी नावंदर, मुन्ना राठोड व संजय तीरथकर सहित एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. किशोर फुले, हाजी रम्मुसेठ व हाजी मुश्ताक खान ने भी मोहल्ला समितियों के गठन एवं इस संदर्भ में किये जानेवाले अन्य कामों को लेकर अपनी ओर से महत्वपूर्ण सुझाव दिये. जिसमें तय किया गया कि, हव्याप्रमं के हेल्पलाईन द्वारा गठित मोहल्ला समितियों के सभी सदस्यों को पहचान पत्र दिये जायेंगे. साथ ही सभी गली मोहल्लों में लोगों के घरों से कचरा संकलित करने हेतु घुमनेवाले ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा सभी प्रभागों व वॉर्डों के हर गली-मोहल्ले में पांच-पांच लोगों की समिति बनायी जायेगी, जो अपने अंतर्गत आनेवाले सभी घरों में रहनेवाले लोगों को इस संदर्भ में जागरूक करेगी. इसके साथ ही इस बैठक में यह भी तय किया गया कि, अलग-अलग मोहल्ला समितियों में शामिल सदस्यों के मोबाईल नंबरों का समावेश करते हुए ‘कोरोना योध्दा‘ नामक वॉटसएॅप ग्रुप भी तैयार किया जायेगा और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए इस अभियान की जानकारी अमरावती के सभी नागरिकों तक पहुंचायी जायेगी. इस बैठक में सर्वश्री राजाभाउ मोरे, डॉ. वाघमारे, पूर्व पार्षद मनीष जोशी, रqवद्र खांडेकर व प्रशांत चौधरी आदि सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. बैठक के अंत में पूर्व पार्षद रश्मी नावंदर ने सभी उपस्थितों का आभार माना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button