अमरावतीमहाराष्ट्र

अब रिक्शा चालकों के लिए भी बीमा संरक्षण व आर्थिक मदद

जिले के 13 हजार से अधिक रिक्शा चालकों को परिवार सहित लाभ

अमरावती/दि.14– राज्य के रिक्शा चालकों हेतु कल्याणकारी मंडल स्थापित करते हुए इस हेतु 50 करोड रुपयों का प्रावधान किये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा की गई थी. इसके चलते राज्य में स्वतंत्र रिक्शा व टैक्सी चालक मंडल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत रिक्शा चालकों सहित उनके परिजनों को भी लाभ दिया जाएगा. अमरावती जिले में 13 हजार 155 रिक्शा चालकों व उनके परिजनों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
राज्य के सभी शहरों में रिक्शा व टैक्सी चालकों हेतु बीमा योजना, मेडिक्लेम योजना, स्वास्थ्य विषयक योजना व बच्चों की छात्रवृत्ति योजना आदि को अमल में लाने हेतु कल्याणकारी मंडल स्थापित करने का विचार सरकार द्वारा किया जा रहा था. जिसके अनुसार कल्याणकारी मंडल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय का रिक्शा चालकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. साथ ही अब इस निर्णय पर प्रत्यक्ष अमल किये जाने की प्रतिक्षा की जा रही है.

* रिक्शा चालकों हेतु कल्याणकारी मंडल
रिक्शा चालकों हेतु कल्याणकारी मंडल शुरु करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. इसके अंतर्गत वैद्यकीय सुविधा तथा पाल्यों हेतु छात्रवृत्ति व शिक्षावृत्ति आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.

* ऐसा रहेगा जिलास्तरीय मंडल
जिलास्तरीय कल्याणकारी मंडल में जिलाधीश पदसिद्ध अध्यक्ष रहेंगे. साथ ही जिलास्तरीय कल्याणकारी मंडल में अपर पुलिस अधीक्षक व उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी सहित दिक्षा संगठन के प्रतिनिधि पदस्थ रहेंगे. वहीं सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पदसिद्ध सदस्य सचिव रहेंगे.

* जिले में 13,155 रिक्शा चालक
अमरावती आरटीओ कार्यालय में जिले के कुल 13 हजार 155 परमिटधारक रिक्शा चालक पंजीकृत है. जिसमें मनपा क्षेत्र के 6836 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 6319 पंजीकृत रिक्शा चालकों का समावेश है.

* रिक्शा चालकों को क्या मिलेगा?
– स्वास्थ्य बीमा
रिक्शा चालकों को जीवन बीमा व अपंगत्व बीमा योजना लागू होगी. साथ ही स्वास्थ्य संबंधित अन्य सेवाओं व सुविधाओं का लाभ भी रिक्शा चालकों को मिलेगा.

– हादसा होने पर आर्थिक सहायता
रिक्शा चालकों के साथ काम के दौरान कोई हादसा घटित होने पर 50 हजार रुपए तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. ऐसी जानकारी भी सरकार की ओर से प्राप्त हुई है.

– परिवहन विभाग से कार्ड
रिक्शा चालकों के लिए जल्द ही कल्याणकारी मंडल पर अमल किया जाएगा. पश्चात परिवहन विभाग के मार्फत रिक्शा चालकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. जिसके लिए रिक्शा चालकों को परिवहन विभाग से एक विशिष्ट कार्ड प्रदान किया जाएगा.

* 300 रुपए भरकर कराना होगा पंजीयन
रिक्शा चालकों को कल्याणकारी मंडल की योजनाओं का लाभ मिलने हेतु प्रतिवर्ष 300 रुपए भरकर अपना पंजीयन करना होगा. जिसमें रिक्शा चालकों को केवल प्रतिमाह 2 रुपए की राशि जमा करानी होगी. वहीं शेष रकम सरकार द्वारा अदा की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button