अमरावतीविदर्भ

अब १२ सितंबर तक किया जा सकेगा परीक्षा आवेदन

विद्यापीठ ने परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढायी

अमरावती/दि.२ – विद्यापीठ द्वारा ग्रीष्कालीन-२०२० की परीक्षा हेतु आवेदन करने की या परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढाया गया है. जिसके चलते अब सभी विद्यार्थी आगामी ७ से १२ सितंबर के दौरान अपने-अपने महाविद्यालयों में आवश्यक परीक्षा शुल्क (विलंब शुल्क के बिना) के साथ अपने परीक्षा आवेदन जमा कर सकेंगे.

बता दें कि, इससे पहले परीक्षा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि २४ जनवरी २०२० थी. जिसे समयावृध्दि देते हुए १४ फरवरी २०२० किया गया. पश्चात इस तारीख को आगे बढाकर ९ मार्च २०२० व १८ मार्च २०२० किया गया. इसी दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन जारी हो जाने के चलते परीक्षा आवेदन व परीक्षा शुल्क स्वीकारने को समयावृध्दि देते हुए यह व्यवस्था ६ जून से १८ जून तक की गई. लेकिन बावजूद इसके कई विद्यार्थी इस दौरान विभिन्न कारणों के चलते अपना परीक्षा आवेदन पेश नहीं कर पाये. जिसकी वजह से विद्यापीठ द्वारा परीक्षा आवेदन प्रस्तुत करने को समयावृध्दि देते हुए अब ७ सितंबर से १२ सितंबर तक परीक्षा आवेदन व परीक्षा शुल्क प्रस्तुत करने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन मंडल संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने बताया कि, यह व्यवस्था केवल ग्रीष्मकालीन-२०२० की परीक्षा हेतु है और फिलहाल शीतकालीन-२०२० के परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं किये जा रहे.

Related Articles

Back to top button