* 15 प्रतिशत किराया वृद्धि का क्रियान्वयन
अमरावती/दि.25– राज्य पथ परिवहन निगम एसटी की बसों का भाडा आज से 15 प्रतिशत बढ गया है. अब अमरावती से वरुड जाने के लिए आपको 152 रुपए देने पडेंगे. वहीं नागपुर जाने के लिए भी 15 प्रतिशत अधिक किराया देना होगा. विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने बताया कि, एसटी निदेशक मंडल ने किराया वृद्धि के निर्णय को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद 24 जनवरी की आधी रात से भाडा बढा है. उन्होंने बताया कि, परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किराया बढोत्तरी का प्रस्ताव मंजूर किया गया.
चार्ट
* अब इस प्रकार है किराया
अमरावती से पुराना नया
वरुड 130 152
धारणी 215 252
परतवाडा 80 91
मोर्शी 80 91
चांदूर रेल्वे 45 51
चांदूर बाजार 55 71
दर्यापुर 80 91
तिवसा 60 71
यवतमाल 140 162
वर्धा 190 212
* 4 वर्षों में पहली बार
एसटी निगम ने 4 वर्षों में पहली बार किराया वृद्धि की है. उसी प्रकार एसटी निगम का कहना है कि, टायर, इंधन और कलपुरजे महंगे हो जाने से भाडा बढाना पडा है. जल्द ही एसटी निगम अपनी यात्रियों की सेवा के लिए सैकडों नई बसेस खरीदने जा रही है. उसी प्रकार यात्री सुविधा में भी बडा फेरबदल आने वाले दिनों में होना है.
* महिलाओं को हॉफ टिकट
उल्लेखनीय है कि, एसटी निगम ने दो वर्षों से राज्य की आधी आबादी अर्थात महिलाओं को एसटी बसों से सफर में किराये में आधी छूट दे रखी है. जिसका महिलाएं काफी लाभ उठा रही है. अपने काम और रिश्तेदारों से प्रसंग आदि पर पहुंचने में महिलाएं आगे रही है. उसी प्रकार एसटी निगम 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को बिल्कुल नि:शुल्क सेवा दे रहा है. 65 वर्ष से अधिक आयु की महिला को भी एसटी में सफर करने पर कोई भाडा नहीं देना है.
* बढे मासिक पास के रेट
राज्य परिवहन निगम की बसों से नियमित सफर करने वाले, अपडाउन करने वाले पास धारकों को भी अमूमन 1 हजार रुपए प्रति माह अधिक अदा करने पडेंगे. 14.95 प्रतिशत किराया वृद्धि से यह भार बढा है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी.