अमरावती

अब जबलपुर-नागपुर सुपर फॉस्ट ट्रेन सप्ताहभर

यात्रियों की मांग पर रेल प्रशासन का निर्णय

अमरावती/दि.५ – यात्रियों की मांग व त्यौहारों के अवसर पर बढती भीड को देखकर अब जबलपुर-नागपुर सुपर फॉस्ट ट्रेन सप्ताहभर चलाने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया. ०२१६० जबलपुर-नागपुर ट्रेन जबलपुर से २०.५० बजे प्रस्थान करेगी दूसरे दिन सुबह ६.३० बजे नागपुर रेलवे स्थानक पर पहुंचेगी. ०२१५९ नागपुर-जबलपुर ट्रेन नागपुर से २१.३० बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह ६.५५ मिनट पर जबलपुर पहुंचेगी. जिन यात्रियों ने आरक्षण करवाया है उन यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा. इस ट्रेन में २२ कोच रहेंगे जिसमें एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, दो द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, चार तीसरी श्रेणी वातानुकूलित, नौ स्लिपर तथा चार जनरल कोच का समावेश है.

काचीकुडा- नरखेड-काचीकुडा

काचीकुडा-नरखेड- काचीकुडा यह सुपर फॉस्ट ट्रेन भी हर रोज शुरु की गई है. यह ट्रेन नवंबर माह के अतं तक चलायी जाएगी. ०७६४१ काचीकुड- नरखेड ट्रेन २९ नवंबर तक मंगलवार से रविवार तक चलायी जाएगी. यह ट्रेन काचीकुड रेलवे स्थानक से ७.१० मिनट पर छूटेगी तथा २३.१० बजे नरखेड पहुंचेगी. ०७६४२ नरखेड-काचीकुडा ट्रेन ३० नवंबर तक बुधवार से सोमावार हर रोज चलायी जाएगी. यह ट्रेन नरखेड से ४.३० मिनट पर छोडी जाएगी व २० बजकर पांच मिनट पर काचीकुड पहुंचेगी. इस ट्रेन में १८ कोच रहेगे. जिसमें एक वातानुकूलित चेअर कार, पांच साधारण चेअर कार, दस साधारण तथा दो एसएलआर कोच का समावेश है.

प्रयागराज-यशवंतपुर-प्रयागराज

०४१३३ प्रयागराज-यशवंतपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस २९ नवंबर तक हर रविवार को चलायी जाएगी. यह ट्रेन दूसरे दिन सोमवार को १५ बजकर ५० मिनट पर नागपुर रेलवे स्थानक पर व १५.५५ को आगे के लिए रवाना होगी. ०४१३४ यशवंतपुर-प्रयागराज साप्ताहिक सुरपफॉस्ट एक्सप्रेस ट्रेन २ दिसंबर तक हर बुधवार को दौडेगी. यह ट्रेन गुरुवार को ७.३० बजे नागपुर पहुंचेगी व ७.३५ पर आगे रवाना होगी. इस ट्रेन में २४ कोच रहेगे. जिसमें एक फस्ट ऐसी, दो सेंकड ऐसी, छह थर्ड एसी व आठ स्लिपर तथा चार जनरल सेंकड व एक प्रथम श्रेणी सहित द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित दो एसएलआर कोच का समावेश है.

Related Articles

Back to top button