अब अमरावती नहीं आएंगे जुम्मा प्यारेवाले!
वापिस लौटने की संभावना हुई खत्म
* मामला आयुक्त द्वारा कार्यमुक्त करने का
अमरावती/दि. 12 – मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले के अब अमरावती वापस लौटने की संभावना कम होती दिखाई दे रही हैं. पिछले 5 दिनों से वें अमरावती नहीं पहुंचे हैं. शुक्रवार 9 फरवरी को उनके कार्यालय को ताला ठोंककर पीए और सिपाही को सामान्य प्रशासन विभाग में अटैच कर दिया गया हैं.
उल्लेखनीय हैं कि, काम में उदासीनता, मनमाना कारोबार, सरकार विरोधी वक्तव्य और प्रशासकीय काम में असहयोग का आरोप करते हुए गत सोमवार को मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने उपायुक्त (सामान्य प्रशासन) जुम्मा प्यारेवाले को पद से हटाने के आदेश दिए थे. पश्चात उनके कक्ष को ताला ठोंक दिया था. जुम्मा प्यारेवाले ने मैट में जाकर कार्रवाई पर स्टे लाया था. लेकिन मनपा आयुक्त ने इस तरह के कोई भी आदेश उन्हें प्राप्त न होने की जानकारी दी थी. जुम्मा प्यारेवाले ने अमरावती मंडल को बताया था कि, वें तत्काल अमरावती पहुंचकर वापस अपना पदभार संभाल लेंगे. लेकिन शुक्रवार 9 फरवरी तक वें नहीं पहुंचे थे. वहीं दुसरी तरफ मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने उन्हें अपने पद के नियमित आदेश राज्य शासन से प्राप्त होने के बाद शुक्रवार 9 फरवरी को प्यारेवाले के कार्यालय को ताला लगाने के आदेश जारी किए थे. इसके तहत कार्यालय को ताला लगाने के बाद उनकी नेमप्लेट भी वहां से हटा दी गई और उनके पीए दिनेश देशमुख, नीलेश बाविस्कर, सिपाही अविनाश टवले और फड को सामान्य प्रशासन (जीएडी) अटैच कर दिया. सोमवार 12 फरवरी को भी जुम्मा प्यारेवाले मनपा न पहुंचने और उनके कार्यालय को ताला लगा रहने से अब उनके अमरावती लौटने की संभावना कम दिखाई दे रही हैं. वैसे इस प्रकरण में मैट में आगामी 20 फरवरी को सुनवाई होनेवाली हैं. उसी पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.