अमरावती

अब सोनेगांव खर्डा में फैला कालरा

गांव में दूषित पानी की हो रही आपूर्ति

* ग्राम सेवक लापता
* पंचायत समिति को मिल रही शिकायतें
अमरावती/दि15- इस समय जहां एक ओर आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के पांचडोंगरी व कोयलारी गांव में डायरिया व कालरा की संक्रामक बीमारी फैली हुई है और इन बीमारियों की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब धामणगांव रेल्वे तहसील के सोनेगांव खर्डा में ग्रामणों को दूषित पानी की आपूर्ति होने के चलते वहां पर भी कालरा को मरीज पाए जा रहे है. लेकिन गांववासियों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराते रहने के बावजूद विगत 7 दिनों से ग्रामसेवक लापता है. ऐसे में गांववासियों द्बारा इसे लेकर पंचायत समिति से शिकायत की गई है.
विगत 5 दिनों से धामणगांव रेल्वे तहसील में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे तहसील के ग्रामीण इलाको में आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं सोनेगांव व थर्डा इन जुडंवा गांवों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. जिस पानी की टंकी से गांव में जलापूर्ति की जाती है. उसके आसपास ही बारिश का पानी जमा हो गया है और यहां पर कीचड व दलदल बन जाने की वजह से गंदला पानी जलापूर्ति वाली पाईप लाइन में मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बारे में गांववासियों द्बारा बार बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन द्बारा समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं इस दौरान गांव में दूषित पानी की वजह से 4 लोगों को कोविड संक्रमण की चपेट में आ जाने की जानकारी सामने आयी है. चूकि इस समय कोयलारी, पांचडोगरी, वलगांव तथा नया अकोला गांव में फैले संक्रमण और तीन मौतों का मामला ताजा ही है. ऐसे में सोनेगांव खर्डा गांव में कालरा की बीमारी को लेकर भय व दहशत का माहौल है. साथ ही सर्वाधिक गुस्सा इस बात को लेकर है कि गांव में नागरिको का स्वास्थ्य खतरे में रहने की दौरान विगत एक सप्ताह से जहां पर ग्राम सेवक मौजूद नहीं है.

Related Articles

Back to top button