अमरावती

अब मनपा के वॉट्सएप पर करें शिकायतें

वॉट्सअ‍ॅप चॅटबॉट अप्लिकेशन का आयुक्त के हस्ते शुभारंभ

* शिकायतों के लिए 7030782345 क्रमांक जाहीर
अमरावती/दि.29- महानगर पालिका अंतर्गत विभिन्न नागरी शिकायतों के लिए प्रशासन द्बारा वॉट्सअ‍ॅप चॅटबॉट नामक विशेष एप्लिकेशन विकसित किया गया है. मंगलवार को मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. प्रविण आष्टीकर के हस्ते इस वॉट्सअ‍ॅप चॅटबॉट अप्लिकेशन का शुभारंभ किया गया. नागरिकों से अब मनपा के वॉट्सअ‍ॅप नंबर पर शिकायतें करने की अपील की जा रही है. वॉट्सअ‍ॅप पर शिकायत करने के लिए 7030782345 इस नंबर पर हाई लिखकर भेजते ही आने वाले मैसेज के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रविण आष्टीकर ने दी.
इस नई प्रणाली में पहली की हुई शिकायत की जानकारी तथा नये से शिकयत करने की सुविधा दी गई है. यह अप्लिकेशन 24 घंटे कार्यरत रहेगा, ऐसी जानकारी भी मनपा प्रशासन द्बारा दी गई. मंगलवार से यह अप्लिकेशन प्रत्यक्ष शुरु कर दिया गया है. सभी लोग इसका लाभ लें, यह अपील भी मनपा प्रशासन द्बारा की जा रही है. मंगलवार को निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर के हस्ते संबंधित वॉट्सअ‍ॅप शिकायत अप्लिकेशन व शिकयत नंबर का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, मुख्यलेखापरिक्षक राम चव्हाण, मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, सहाय्यक संचालक नगर रचना आशिष उईके, शहर अभियंता रविंद्र पवार, तांत्रिक सलाहगार जिवन सदार, सहाय्यक आयुक्त योगेश पिठे, प्राची कचरे, नंदकिशोर तिखिले, श्रीरंग तायडे, तौसिफ काझी, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सिमा नैताम, नगरसचिव मदन तांबेकर, सिस्टीम मॅनेजर अमित डेंगरे, कार्यकारी अभियंता 2 सुहास चव्हाण, पशुशल्य चिकीत्सक डॉ. सचिन बोंन्द्रे, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसतकर, अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बन्सेले, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button