अमरावती

अब मनपा कर्मचारियों की होगी बॉयोमेट्रीक हाजेरी

वेतन पत्र के साथ जोडी जाएगी उपस्थिति

अमरावती/दि.२६ – मनपा कर्मचारियों की अब होगी बॉयोमेट्रीक हाजेरी कर्मचारियों के लिए बॉयोमेट्रीक हाजेरी अनिवार्य कर दी गई है. विशेषत: यह व्यवस्था पहले ही मनपा विभागों में कर दी गई थी. किंतु इसकी ओर कर्मचारियों की अनदेखी किए जाने की वजह से यह व्यवस्था बंद पड गई थी. किंतु अब बॉयोमेट्रीक हाजेरी अनिवार्य कर दी गई है. बॉयोमेट्रीक द्वारा कर्मचारियों की उपस्थित वेतन के साथ जोडी जाएगी. ऐसा आदेश मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने उपआयुक्त व सामान्य प्रशासन विभाग को दिए है.
महानगर पालिका के सभी विभागों में बॉयोमेट्रीक हाजेरी शुरु कर दी गई है. हाजेरी के लिए प्रत्येक विभाग में थंब मशीन लगायी गई है. कुछ दिन बॉयोमेट्री हाजेरी को कर्मचारियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. किंतु मशीन खराब होने की वजह से हाजेरी बुक शुरु दिया गया था. जिसकी वजह से अनेक कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय पर समय पर नहीं पहुंच रहे थे. विभाग प्रमुख विविध कारण बताकर कार्यालय से गायब हो रहे थे. महानगरपालिका आयुक्त प्रशांत रोडे ने बॉयोमेट्रीक हाजेरी का विषय गंभीरता से लिया है. जिसमें महानगपालिका के पाचो ही जोन सहित मुख्य प्रशासकीय इमारत में स्थित कार्यालयों में थंब मशीन सुधारकर वापस शुरु किए जाने की सूचना दी है. अब बॉयोमेट्रीक हाजेरी अनिवार्य कर दी है. इतना ही नहीं हाजेरी को वेतन पत्र के साथ जोडने के भी आदेश मनपा आयुक्त रोडे ने समान्य प्रशासन विभाग व उपायुक्त को दिए है.

Related Articles

Back to top button