अचलपुर/परतवाडा प्रतिनिधि/दि.५ – स्थानीय दुल्हा रहमान शाह दरगाह परिसर में अमरावती जिला मोटर मालक एसो. की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी उपस्थित मोटर मालकों व संगठना के पदाधिकारियों ने एकमत से निर्णय लिया. जिसमे तय किया गया कि, वराई के नाम से जो अवैध वसूली की जाती थी अब वह बंद कर दी जाए. वराई व्यापारी दें ऐसा निर्णय लिया गया.
बता दें कि अब तक बाहर गांव से ट्रक में जो माल आता था जिसे हमाल खाली करते थे उन हमालों को वराई मोटर मालिक द्वारा दी जाती थी. किंतु अब शासन द्वारा निकाले गए जीआर के अनुसार वराई की रकम व्यापारी को ही देनी होगी जिसमें जिले के मोटर मालिकों को इस संदर्भ में बैठक लेकर जानकारी दी जा रही है.
आज अमरावती जिला मोटर मालक व माल वाहतुक एसो. की बैठक संपन्न हुई. जिसमें एसो. के जिलाध्यक्ष अताउल्ला खान पठान के साथ जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे. इन पदाधिकारियों द्वारा अचलपुर तहसील के मोटर मालिकों द्वारा जानकारी दी गई. बता दें कि वराई को लेकर पुलिस कमिशनर,माथाडी अधिकारी और जिलाधिकारी ने पहले ही निर्देश दे दिए थे जिसमें वराई व्यापारियों से ली जाए ऐसा स्पष्ट कहा गया था.
संगठना द्वारा कृषि उपजमंडी, किराना व्यवसायी, संतरा व्यवसायियों को इस संदर्भ में जानकारी दे दी गई है. और स्पष्ट कहा गया है कि वराई व्यपारियों को ही देनी होगी. जिलाध्यक्ष अताउल्लाखान पठान की अध्यक्षता में ली गई बैठक में अचलपुर-परतवाडा के सभी मोटर मालिक उपस्थित थे. जिसमें इकबाल भाई, साजिद फुलारी, राजा भाई, बबलू भाई, गोविंद मिश्रा, सिंकदर भाई का समावेश था.