अमरावती

अब उछाल भर रहा पारा, मौसम लगा तपने

अमरावती/दि.11 – विगत सप्ताह अच्छी खासी ठंड महसूस हो रही थी और न्यूनतम तापमान का स्तर 11-12 डिग्री सेल्सिअस तक लुढक जाने के चलते मौसम काफी सर्द हो गया था. किंतु अब मौसम की स्थिति में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है और तापमान का स्तर उंचा उठ रहा है. जिसके चलते अधिकतम तापमान बढ रहा है और धीरे-धीरे गर्मी की आहट व दस्तक सुनाई देने लगी है.
विगत 24 घंटे के दौरान अमरावती जिले में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया और इन दिनों सुबह 9 बजे से ही धुप की तेज तपीश महसूस होने लगती है. जबकि विगत एक सप्ताह के दौरान शाम ढलते ही कडाके की ठंड महसूस होनी शुरु हो जाया करती थी और सुबह 10 बजे तक अच्छी खासी ठंड का आलम बना रहता था. लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से पलट गई है और सुबह 9-10 बजे के आसपास से गर्मी का मौसम अपना रंग दिखाने लगा है.
स्थानीय मौसम विज्ञानिक अनिल बंड के मुताबिक आगामी 4-5 दिनों के भीतर मौसम में अच्छा खासा बदलाव आ जाएगा तथा ठंड का मौसम पूरी तरह से पीछे छूटकर गर्मी का मौसम शुरु हो जाएगा. इस बार के बारिश व ठंडी के मौसम को देखते हुए पूरा अनुमान है कि, इस बार गर्मी अच्छी खासी पडेगी.
कहां कितना तापमान
अमरावती 36.2
अकोला 37.3
यवतमाल 35.0
वाशिम 34.8
बुलढाणा 33.0
नागपुर 35.8
वर्धा 36.7
ब्रह्मपुरी 35.4
चंद्रपुर 33.6
गडचिरोली 32.4
गोंदिया 33.8

Related Articles

Back to top button