अब मंत्रियों के दौरे पूर्वानुमति से ही
मंत्रियों को अपने दौरे बाबत जानकारी प्रशासन को देनी होगी
अमरावती/दि. 19– केंद्र अथवा राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रियों के दौरे बाबत प्रशासन काफी ध्यान रखता है. लेकिन लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने के बाद अब मंत्रियों को उनके दौरे की जानकारी प्रशासन को देना पडेगा. इतनाही नहीं बल्कि प्रशासन की पूर्वानुमति के बगैर मंत्रियों को दौरे करते नहीं आ सकेंगे, ऐसी आदर्श आचारसंहिता चुनाव आयोग के उपायुक्त जयप्रिये प्रकाश ने 16 मार्च को जारी की है.
लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होने के बाद सभी अधिकार प्रशासन के पास आ गए है. आचारसंहिता की कालावधि में मंत्री अथवा प्रशासकीय अधिकारियों के दौरे से मतदाता पर प्रभाव न पडे, इस बाबत सावधानी बरती जा रही है. आचारसंहिता लागू होने के बाद योजना पर अमल करने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही शासकीय योजनाओं को नई मंजूरी पर भी पाबंदी लगाई गई है. विधायक सांसदो को इस अवधि में विकास काम करते नहीं आएगे, ऐसी नियमावली है. केंद्र अथवा राज्य के मंत्रियों को मुख्यालय के बाहर जाना हो अथवा दौरा करना हो तो इस बाबत की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव को देनी पडेगी. पूर्वानुमति के बगैर मंत्रियों को प्रशासकीय दौरे करते नहीं आएगे. साथ ही शासकीय स्वीय सहायक नहीं रहेगा.