* मासोद के खदान मालिक पर अपराध दर्ज करने का मामला
अमरावती/ दि.3- फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मासोद स्थित खदान के संचालक निलेश चौरेसिया के खिलाफ विस्फोट सामग्री उपयोग करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. पुलिस ने यहां से बरामद जिलेटीन को जांच के लिए अकोला भिजवाई थी. मगर पुलिस ने पत्र लिखकर वह सामग्री वापस मांगी है. विस्फोटक सामग्री को अब जांच के लिए नागपुर भिजवाया जायेगा. वहीं दूसरी ओर इस गंभीर मामले की तहकीकात में एटीएस की टीम भी जुट गई है, ऐसी जानकारी सूत्रों व्दारा प्राप्त हुई है.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से परिसरवासियों व्दारा जिला प्रशासन से शिकायत की जा रही थी. यह मामला मीडिया में जमकर उछला. इसके पश्चात विधायक रवि राणा ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत भी की थी. इसके बाद भी खदान में विस्फोट करने की प्रक्रिया जारी थी. हाल ही में मुंबई में हो रहे विधानसभा अधिवेशन में विधायक रवि राणा ने यह मुद्दा उठाया था. खुले रुप से खदान में विस्फोटक सामग्री पडी होने के कारण फे्रजरपुरा पुलिस ने निलेश चौरसिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. फिलहाल अकोला में यहां से जब्त किये गए चार डिटोनेटर रखे गए है. फे्रजरपुरा पुलिस ने अकोला को पत्र लिखकर वह विस्फोटक सामग्री वापस मांगी है. जल्द ही यह विस्फोटक सामग्री जांच के लिए नागपुर ले जाया जाएगी. जिसके बाद इस मामले की तहकीकात को और गति मिलने की संभावना है. जबकि विस्फोटक से संबंध गंभीर मामला होने के कारण एटीएस की टीम इसकी गुप्त तहकीकात भी कर रही है, ऐसी भी जानकारी प्राप्त हुई है.