
अमरावती/दि.10-महानगरपालिका के अधिकारी नकल कर पास होने की आशंका नागरिक व्यक्त करते है. एक भी अधिकारी ढंग का काम न करने का आरोप होता रहता है. हरे-भरे पेड, स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, सरकारी व सार्वजनिक संपत्तियों पर बपौती समझकर होर्डींग लगाए जाते है. महापालिका को यह होर्डींग नजर नहीं आते. पर्यावरण प्रेमी और आमजनता यह होर्डींग देखकर मनपा को कोसते है.
आज चारों ओर नजर दौडाए तो हरे-भरे पेडों पर होर्डींग लगाए जाते है. कील ठोककर पेडों पर पत्रे के विज्ञापन भी लगाए जाते है. जिससे पेडों की सुंदरता और वृद्धि पर फर्क पडता है. पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर धडल्ले से विज्ञापन किया जा रहा है. कई स्थानों पर मनपा स्वयं पेडों पर विज्ञापन लगाकर नियम तोडती है. मनपा अगर नियम तोडे तो आम व्यक्ति नियमों का पालन कैसे करेगा, यह सवाल पूछा जा रहा है. पहले ही सिमेंट के जंगलों के चलते पेड-पौधे कम हो रहे है. जो कुछ बचे हुए है उसका संवर्धन और जतन नहीं हो रहा है.
* बगीचे बने रेगीस्थान
महापालिका के जीतने भी बगीचे है, वह देखभाल के अभाव रेगीस्थान बन गए है. बगीचे की देखभाल करनेवाले ठेकेदार सिर्फ बिल वसुलने में दिलचस्पी दिखाते है. ऐसे बगीचों में रोजाना बेवडे और असामाजिक तत्व आराम फरमाते है. हफ्ते में भुले से एकाद बार पेडों को पानी चखाया जाता है. बगीचे की देखभाल के लिए नियुक्त ठेकेदारों की अनदेखी से बगीचे उजड रहे है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.