अब अमरावती से निकलेंगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाडी
संपादक अनिल अग्रवाल ने जताया विश्वास
* जिलास्तरीय डे-नाइट हॉकी स्पर्धा का हुआ शुभारंभ
अमरावती/दि.28 – हाजी इरफान खान द्वारा अपने जुनून के चलते अपने खर्च से जिस तरह का हॉकी मैदान शहर में साकार किया गया है, वह काबिले तारीफ है. साथ ही इस मैदान व स्टेडियम पर हॉकी के खेल हेतु इस तरह की शानदार व्यवस्था की गई है. उसे देखकर लग रहा है मानो यहां हॉकी का महाकुंभ हो रहा है. साथ ही यह विश्वास भी जताया जा सकता है कि, हाजी इरफान खान द्वारा किये जाते इन प्रयासों की बदौलत अब अमरावती से हॉकी के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी निकलेंगे. इस आशय का विश्वासपूर्ण प्रतिपादन दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया.
स्थानीय लालखडी सुकली रोड पर सुफियान हॉल के पास हाजी शेख इरफान द्वारा बनाये गये अपने निजी मैदान व स्टेडियम पर गत रोज नैशनल हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता के तहत आयोजित समारोह में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों इस हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संपादक अनिल अग्रवाल ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये.
साथ ही इस हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने भी हॉकी के खेत के प्रति हाजी इरफान खान की रुची को प्रशंसनीय बताया और कहा कि, हाजी इरफान खान ने अपने बलबूते हॉकी खिलाडियों के लिए मैदान उपलब्ध कराकर हॉकी के खेल हेतु एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है.
बता दें कि, इस टूर्नामेंट के जरिए शहर में पहली बार हॉकी के डे-नाइट की व्यवस्था की गई है. जिस हेतु स्टेडियम पर फ्लड लाइट टॉवर बनाये गये है. साथ ही यहां पर खिलाडियों के लिए ढेर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए 2 हजार से अधिक क्रीडा प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस टूर्नामेंट में देशभर से 22 हॉकी टीमें हिस्सा ले रही है. जिनके बीच होने वाली मैचेस के लिए टीवी रेफरी का भी प्रयोग किया जाएगा.
इस डे-नाईट हॉकी टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख अतिथियों के तौर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, संपादक अरुण तिवारी, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलगोंडावार, सुरेश रतावा, प्रा. सनाउल्ला खान, एड. शोएब खान, रहीम खान मेलेवाले, नसीम खान पप्पू, हाजी वहीद सब्जीवाले व जमीरबाबू साहब उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए हाजी इरफान खान द्वारा हॉकी के खेल को बढावा देने तथा हॉकी खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु किये जा रहे कामों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. उद्घाटन समारोह में संचालन व आभार प्रदर्शन विख्यात शायर इकबाल साहिल ने किया.
* इन 22 टीमों का है सहभाग
इस नैशनल हॉकी टूर्नामेंट में सुफियान-1, सुफियान-2, एलेवन स्टार, मॉर्निंग स्टार, यंग स्टार, इंडिपेंडंट क्लब, ताज सिटीजन, ताज क्लब, गोल्डन क्लब के साथ ही एमपीटी मुंबई, भुसावल, काटोल, नागपुर, यवतमाल, पलटन, पांढरकवडा, नांदेड, गोंदिया, ब्रम्हपुरी की हॉकी टीमों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है.