अमरावतीमुख्य समाचार

अब नये स्कील सिखाए जाएंगे एमएससीआईटी में

एमकेसीएल ने पत्रवार्ताअब-नये-स्कील-सिखाए-जाएंगे में दी जानकारी

अमरावती/दि.8 – विगत दो दशकों के दौरान करीब डेढ करोड से अधिक विद्यार्थियों ने एमएससीआईटी का कोर्स किया है और इस कोर्स को आईटी क्षेत्र का मूलभूत ज्ञान देने वाला सबसे बेहतरीन कोर्स माना जाता है. महाराष्ट्र ज्ञान महामंडल द्वारा महाराष्ट्र सहित देश के अनेक राज्यों में चलाए जाने वाले इस कोर्स को पूरा करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी अपने आप मेें एक रिकॉर्ड है. वहीं अब चौथी औद्योगिक क्रांति को ध्यान में रखते हुए एमकेसीएल द्वारा एमएससीआईटी के कोर्स में नये कौशल्यों का समावेश किया जा रहा है. जिसमें एआई स्कील का भी समावेश रहेगा. इस आशय की जानकारी एमकेसीएल द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रकार परिषद में बताया गया कि, इन दिनों कम्प्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोग करते हुए हर कोई घर बैठे भी अपने काम कर सकता है. इसके चलते जीवन काफी हद तक आसान हो गया है. परंतु हर किसी को कम्प्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट का प्रभावी उपयोग करना नहीं आता. इसके चलते एमकेसीएल ने प्रत्येक परिवार के लिए और परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए दैनिक जीवन में कम्प्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट के प्रयोग का प्रशिक्षण देने हेतु एमएससीआईटी का नया कोर्स लाया है. जिसके तहत मौजूदा दौर सहित आने वाले भविष्य की जरुरतों को देखते हुए इस कोर्स के तहत 200 से अधिक कौशल्य सिखाए जाएंगे. ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आसानी से रोजगार प्राप्त हो सके. इसके अलावा यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एमकेसीएल के प्रमाणपत्र के अलावा यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ की मार्कशीट भी दी जाती है.

Related Articles

Back to top button