* संपर्क में रहने वाले कई लोगों को बुलाया गया पूछताछ हेतु
* तीन दिनों से लगातार चल रहा है पूछताछ का काम
अमरावती/दि.13 – एमडी ड्रग्ज तस्करी में धरे गए उमेश कोल्हे हत्याकांड के आरोपी शोएब अहमद पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है. कोल्हे हत्याकांड मामले ही जांच कर रही एनआईए की टीम ने अमरावती पहुंचने के बाद शोएब अहमद से पूछताछ करने के साथ ही उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स को भी खंगाला है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, वह कोल्हे हत्याकांड में इससे पहले पकडे गए अन्य आरोपियों के संपर्क में था अथवा नहीं. इसके साथ ही शोएब अहमद के संपर्क में रहने वाले कई लोगों को एनआईए ने बुलाकर उनसे शहर पुलिस आयुक्तालय ने पूछताछ की है. विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक शोएब अहमद के मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण बातों का खुलासा हुआ है. हालांकि एनआईए व शहर पुलिस द्बारा इसका विस्तृत ब्यौरा फिलहाल उपलब्ध नहीं कराया है. वहीं यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि, एनआईए की टीम शोएब अहमद को बहुत जल्द अपने साथ मुंबई लेकर जा सकती है और इससे पहले एनआईए की टीम शोएब अहमद के सभी स्थानीय संपर्कों को खंगाल रही है, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके. ज्ञात रहे कि, कोल्हे हत्याकांड में एनआईए ने जिन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था, उनमें शोएब अहमद भी शामिल था. जिसे एनआईए द्बारा कई बार पूछताछ व बयान हेतु समंस जारी किया गया था. परंतु शोएब अहमद कभी भी एनआईए के सामने उपस्थित नहीं हुआ था. ऐसे में उसकी तलाश जारी थी और अब वह एमडी ड्रग्ज तस्करी के मामले में बीते दिनों स्थानीय अपराध शाखा के हत्थे चढा है.
बता दें कि, विगत दिनों स्थानीय अपराध शाखा द्बारा नांदगांव पेठ के निकट स्थित ढाबे पर छापा मारकर 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज तस्करी का मामला उजागर किया गया था. जिसमें स्थानीय हाथीपुरा निवासी शोएब अहमद नामक आरोपी के साथ अकोला व मुंबई में रहने वाले 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. जिसके बाद पता चला था कि, विगत वर्ष 21 जून की रात घटित उमेश कोल्हे हत्याकांड में भी शोएब अहमद के खिलाफ मामला दर्ज है और उसे एनआईए द्बारा खोजा जा रहा है. यह जानकारी मिलते ही शोएब के एमडी ड्रग्ज तस्करी में पकडे जाने की खबर एनआईए को दी गई. जिसके बाद आज सुबह एनआईए के 3 अधिकारियों का दल शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचा. जहां पर अपराध शाखा पुलिस ने शोएब अहमद को एनआईए की टीम के सामने पेश किया और एनआईए की टीम ने शोएब अहमद से पूछताछ करने के साथ ही उसे अपने साथ लेकर शहर में कुछ स्थानों का दौरा किया. इसके तहत यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि, उमेश कोल्हे हत्याकांड में शोएब अहमद की क्या भूमिका थी. उस समय वह किन-किन लोगों के संपर्क में था और 21 जून को उमेश कोल्हे के हत्या वाली रात वह कहां था. इसके साथ ही इस बात की थी पूरी संभावना है कि, एनआईए द्बारा स्थानीय अदालत से अनुमति प्राप्त करते हुए मुंबई ले जाया जाएगा. ताकि वहां पर पहले से एनआईए की गिरफ्त में रहने वाले आरोपियों के साथ आमने-सामने बिठाकर शोएब अहमद से पूछताछ की जा सके.