
अमरावती -/दि.3 स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए अब राष्ट्रीय वैद्यकीय आयोग द्बारा राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज पर वॉच रखेगा. सभी मेडिकल कॉलेज पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी. जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षकों की उपस्थिति उनके आधार कार्ड संलग्नित बायोमैट्रीक से करने की सुचना आयोग ने जारी की है. सभी कॉलेज की सीसीटीवी फिड व उपस्थितों की जानकारी सीधे आयोग के कार्यालय से जोडने के आदेश आयोग द्बारा जारी किये है. जिससे आयोग की नजर प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के सभी शिक्षकों पर रहेगी.
राज्य में वर्तमान में एमबीबीएस की शिक्षा देने वाले 62 मेडिकल कॉलेज है. जिनमें 10 हजार 45 छात्र पढते है. इन मेडिकल कॉलेज में सरकार व महानगरपालिका के 27, निजी 20, अभिमत विद्यापीठ की 12 व केंद्र सरकार के अधिनस्त 3 मेडिकल कॉलेज शामिल है. नये कॉलेज की अनुमति मिलते ही आयोग का दल वहां जांच के लिए जाता है. शिक्षक वर्ग है या नहीं इसकी पडताल की जाती है. सरकार के अधिनस्त नया कॉलेज आने पर वे पडताल प्रक्रिया के लिए अन्य कॉलेज से शिक्षक लेते थे. जिससे नये कॉलेज में पद भरने को अधिक समय लगता था. यहीं हाल निजी व अभिमत विद्यापीठों के कॉलेज का भी है. लेकिन अब नये नियम के कारण शिक्षकों की अदला-बदली पर अंकुश लगेंगा.