अमरावतीमुख्य समाचार

अब ‘गंजेट्टियों’ की खैर नहीं

गांजा पीने वालों पर पुलिस का ‘फोकस’

* रहाटगांव में दो लोगों पर हुई कार्रवाई
अमरावती/ दि.10 – अब तक पुलिस व्दारा चोरी-छिपे तरीके से विक्री करने हेतु गांजा तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाती रही ंहै, लेकिन अब पुलिस ने गांजे का ‘दम’ भरने वाले ‘गंजेट्टियों’ को भी अपने निशाने पर लिया है. जिसके तहत गत रोज ही रहाटगांव परिसर में गणपति मंगल कार्यालय के पास बायपास रोड पर बैठकर गांजा फूंक रहे दो ‘गंजेट्टियों’ के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत कार्रवाई की. यानी अब शहर में गंजेट्टियों की भी खैर नहीं है. क्योंकि ऐसे लोगों पर शहर पुलिस व्दारा नजर रखी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय का जिम्मा संभालते ही शहर में चल रहे अवैध धंधों पर नकेेल कसना शुरु कर दिया गया. जिसके तहत अवैध शराब, जुआ तथा वरली मटका सहित गांजा तस्करी जैसे व्यवसाय पर शहर पुलिस ने कडी नजर रखनी शुरु कर दी. इसी के तहत गत रोज शहर में बडे पैमाने पर गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं अब शहर पुलिस व्दारा गांजा पीने वालों पर भी अपना लक्ष्य केंद्रीत किया गया है. जिसके तहत गत रोज ही रहाटगांव परिसर में गणपति मंगल कार्यालय के पास बायपास रोड पर बैठकर गांजा फूंकने वाले दो लोगों पर नार्कोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसके साथ ही शहर पुलिस व्दारा साफ तौर पर कहा गया है कि, अब अगर शहर में कही पर भी कोई व्यक्ति गांजा फूंकता नजर आता है, तो उसके खिलाफ पुलिस व्दारा कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button