अमरावती

अब ओबीसी को भी मिलेगा अपने अधिकार का घर

भाजपा नेता योगेश वानखडे की जानकारी

अमरावती/दि.30– राज्य सरकार व्दारा गरीब आदिवासी परिवारों को उनका हक का आशियाना मिले इसलिए आवासीय योजना के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा सचिव योगेश वानखडे ने सरकार का स्वागत व आभार माना है.
राज्य में पिछडावर्ग की तर्ज पर गरीब व ओबीसी समाज के लिए घरकुल योजना का प्रस्ताव भाजपा व बालासाहब की शिवसेना सरकार के विचाराधिन है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल से क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के नाम से यह योजना शुरु की जाएगी. योजना का प्रारुप बनकर तैयार है. जिस प्रकार अनुसूचित जाति के लिए रमाई आवास योजना, विजेएनटी के लिए यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना है. उसी प्रकार 1.20 लाख रुपये सालाना आय रहनेवाले परिवार इसके लाभार्थी है. उसी तर्ज पर ओबीसी गरीब सदस्यों को भी घरकुल उपलब्ध होगा. घरकुल योजना के तहत निर्माण के लिए निधि देने का एकत्रित प्रस्ताव दिया था. योजना के तहत घर बनाने के लिए समतल क्षेत्र में 1.30 लाख अनुदान मिलेगा साथ ही लाभार्थियों को 296 वर्गफीट का मकान मिलेगा. भाजपा ओबीसी मोर्चा की निरंतर मांग व प्रयास का यह परिणाम माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button