अमरावती

अब अधिकारियों को नई कार खरीदने मिलेगे 15 लाख रुपए

सेकंड हैंड कार के लिए मिलेगा 7.50 लाख का एडवान्स

* संशोधित अध्यादेश हुआ जारी
अमरावती /दि.26– राजपात्रित राज्य सरकारी अधिकारियों को नई कार खरीदने हेतु दी जाने वाली एडवान्स रकम को 15 लाख रुपए तक बढाया गया है. इसके अलावा पुरानी यानि सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए 7.50 लाख रुपए का एडवान्स दिया जाएगा. इससे संंबंधित संशोधित अध्यादेश विगत सप्ताह ही जारी किया गया है.

नई कार खरीदने के लिए अधिकारियों को उनके मासिक वेतन से 18 गुना या 15 लाख रुपए तथा पुरानी कार खरीदने के लिए उनके मासिक वेतन से 9 गुना या 7.50 लाख रुपए का एडवान्स दिया जाएगा. जिसके लिए संबंधित अधिकारी की सरकारी सेवा नियमानुसार होना तथा सेवा को कम से कम 5 लाख पूर्ण होना आवश्यक है. यह आदेश राज्य सरकार के उपसचिव डॉ. राजेंद्र गाडेकर द्वारा जारी किया गया है.

* ऐसे होगी एडवान्स की वापसी
– 15 लाख की वापसी 12 वर्ष में
सरकारी अधिकारियों का शासकीय सेवा कालावधी देखते हुए एडवान्स की वापसी हेतु किश्त निश्चित की जाएगी. जिसके तहत 15 लाख रुपए की 12 वर्ष मेें वापसी होगी. इसकी ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
– 7.50 लाख की वापसी 6 वर्ष में
सेकंड हैंड कार खरीदने वाले सरकारी अधिकारियों से एडवान्स रकम की वसूल करने हेतु 70 किश्त तैयार की जाएगी. जिसमें 50 किश्तों के जरिए मूल रकम तथा शेष 20 किश्तों के जरिए ब्याज वसूल किया जाएगा.

* कितना लगेगा ब्याज
कार खरीदी हेतु कर्ज की रकम पर 10 फीसद सालाना की दर से सामान्य ब्याज लगाया जाता है. जिसके चलते यह अन्य कर्ज की तुलना में वापिस अदा करने हेतु काफी सुलभ होता है.

* किश्त बकाया रहने पर कार की निलामी
एडवान्स की अदायगी की किश्तें बकाया रहने पर एडवान्स की रकम के लिए कार की निलामी भी हो सकती है. जिसके तहत दंडनीय ब्याज सहित बकाया रहने वाली रकम को निलामी की राशि से वसूल किया जाएगा.

* अधिकारी वर्ग को होगा फायदा
नई और सेकंड हैंड कार को खरीदने हेतु विगत कई दिनों से एडवान्स की रकम बढाने की मांग की जा रही थी. जो अब पूरी हो गई है. इसमें दस्तावेजों को लेकर कोई विशेष किश्तदार नहीं रहने के चलते इसका फायदा अधिकारी वर्ग को होगा.

Related Articles

Back to top button