प्रतिनिधि/दि.२५
अमरावती-कोरोना के लगातार बढते संक्रमण के मद्देनजर अब महाविद्यालयों में भी ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया चलायी जायेगी. जिसके अनुसार विद्यापीठ से सोमवार को प्राचार्यों के नाम एक नया परिपत्रक जारी किया जायेगा. जिसके मुताबिक विद्यार्थी अपने घर बैठे ही महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश ले सके. ऐसी सुविधा शिक्षा संस्थाओं व प्राचार्यों को करनी पडेगी. बता दें कि, हाल ही में कक्षा १२ वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है और आगामी सप्ताह में विद्यार्थियों को उनकी मूल अंकपत्रिकाएं प्राप्त हो जायेगी. जिसके चलते सभी विद्यार्थियों को अभी से अगली कक्षाओं में प्रवेश की चिंता सताने लगी है. संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने महाविद्यालयों और विद्यापीठ में पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन करने के संदर्भ में नियोजन शुरू किया है. जिसके तहत विद्यापीठ से संलग्नित ३९४ महाविद्यालयों समेत विद्यापीठ के पदव्युत्तर विभाग में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया चलायी जायेगी. इसके तहत कला, वाणिज्य, विज्ञान, फार्मसी व अभियांत्रिकी आदि शाखाओं के प्रवेश ऑनलाईन किये जायेंगे. विवि प्रशासन द्वारा यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लिया गया है. साथ ही सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को भी इस खतरे को ध्यान में रखते हुए ही आवश्यक कारवाई करनी होगी.जहां तक संभव हो, महाविद्यालयों ने ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया चलानी चाहिए. इसे लेकर विद्यापीठ द्वारा एक परिपत्रक जारी किया गया है. इसमें सभी प्राचार्यों को अपने-अपने महाविद्यालयों में ऑनलाईन प्रवेश हेतु मुलभूत सुविधाएं व साहित्य उपलब्ध कराने हेतु कहा गया है. – डॉ. मुरलीधर चांदेकर कुलगुरू, संगाबा अमरावती विवि