अमरावती

अब ऑनलाइन आधार अपडेट मुफ्त में

अमरावती/दि.28 – 10 वर्ष के बाद आधार कार्ड को अपडेट करना आवश्यक होता है. इसके लिए आधार केंद्र व सुविधा केंद्र पर 50 रुपए तथा ऑनलाइन अपडेट करने पर 25 रुपए का शुल्क लिया जाता था. परंतु अब 14 जून तक ऑनलाइन अपडेट की सुविधा नि:शुल्क कर दी गई है. जिसके चलते जिन लोगों के आधार कार्ड को 10 वर्ष का समय पूर्ण हो चुका है. उन्हें आधार अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है. हालांकि यह नि:शुल्क सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट करने वाले लोगों के लिए ही है और जो लोग सुविधा केंद्र पर जाकर अपने आधार को अपडेट करवाएंगे, उन्हें इसके लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा.

* 14 जून तक शुरु रहेगी नि:शुल्क सुविधा
अब तक आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने पर 25 रुपए का शुल्क देना होता था. परंतु अब आधार को नि:शुल्क ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो आगामी 14 जून तक जारी रहेगी.
– यह सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट के लिए है और आधार केंद्र पर अपडेट करने हेतु पहले की तरह 50 रुपए का शुल्क देना पडेगा.

* कैसे करे आधार अपडेट
आधार की वेबसाइट पर आधार को अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए पहचान व पता अपलोड करना होता है. जिसमें मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड व लाइसेंस को अपलोड किया जा सकता है.

* घर बैंठे कर सकते है अपडेट
आगामी 14 जून तक कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पूरी तरह नि:शुल्क तौर पर अपने आधार को अपडेट कर सकता है. इसके लिए कोई भी शुल्क अदा नहीं करना होगा. इससे पहले ऑनलाइन आधार अपडेट करने हेतु 25 रुपए का शुल्क देना होता था. यह आधार केंद्रों पर लिए जाने वाले शुल्क की तुलना में आधा था. लेकिन इसके बावजूद भी अधिकांश लोग आधार को अपडेट नहीं करते थे. इसका विचार करते हुए 14 जून तक ऑनलाइन अपडेट करने पर कोई भी शुल्क नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसका सभी ने लाभ उठाकर 10 वर्ष पुराने हो चुके अपने आधार का अपडेट करवाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button