प्रचारकार्य को रहे अब केवल 16 दिन
उम्मीदवारों की होगी भागदौड, गांव-गांव में मतदाताओं तक पहुंचने की चुनौती
अमरावती/दि. 2 – विधानसभा चुनाव प्रचार को अब केवल 16 दिन शेष रहने से उम्मीदवारों की भागदौड शुरु हो गई है. मतदाताओं तक गांव-गांव में पहुंचने के लिए अब उन्हें दिन कम पड रहे है. इस कारण प्रचार की यंत्रणा अधिक सक्षम करने पर कुछ लोगों ने जोर दिया है.
वर्तमान विधायक तथा विविध दलों का नेटवर्क रहे उम्मीदवारों ने पहले से ही प्रचार का एक दौर पूर्ण कर लिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने दूसरे चरण का प्रचार शुरु किया है. ऐसे में दिवाली के दिन रहने से परिवार के सभी सदस्य घर पर मिलने की संभावना अधिक रहने से उन लोगों तक अपने विचार पहुंचाने में उम्मीदवार सफल हो रहे है. दूसरी तरफ कुछ निर्वाचन क्षेत्र में बगावत होने से संबंधित उम्मीदवारों को समझाने के लिए स्थानीय स्तर से वरिष्ठ नेताओं तक सभी को समय दिया जा रहा है. साथ ही कुछ निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मैदान में रहे उम्मीदवारों की संख्या अधिक रहने का खतरा प्रस्थापित उम्मीदवारों को महसूस हो रहा है. विशेष यानी निर्वाचन क्षेत्र के किस क्षेत्र के नागरिकों की समस्या हल नहीं हुई है, इसकी पूछताछ करने के बाद संबंधित क्षेत्र पर अधिक जोर दिया जाता रहने की जानकारी है. दिवाली के बाद प्रचार की सही मायने में शुरुआत होगी. फिर भी समय कम रहने से उम्मीदवारों के साथ संबंधित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को काफी पसिना बहाना पड रहा है.
* औसतन 200 गांव का टार्गेट
अमरावती शहर यह निर्वाचन क्षेत्र रहा तो भी बडनेरा, मोर्शी, तिवसा, दर्यापुर, धामणगांव रेलवे, मेलघाट और अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में अधिकांश इलाका ग्रामीण रहने से औसतन 200 गांव में पहुंचने का आवाहन उम्मीदवारों के सामने है. मेलघाट के गांव घने जंगलों में रहने से वहां काफी जोर लगनेवाला है. इस कारण कोई भी त्यौहार उम्मीदवार अपने आप से न छोडने की स्थिति में है.
* वॉर रुम सुसज्ज
उम्मीदवारों के पूरे दिन का प्रचार का नियोजन करने के साथ ही मतदाताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करना तथा प्रचार का साहित्य किस क्षेत्र में कितनी मात्रा में पहुंचाना, कौनसी गाडी जाएगी, प्रतिद्वंदी उम्मीदवार की रणनीति आदि सभी बातों पर ध्यान रखने का कार्य वॉर रुम के माध्यम से किया जा रहा है. साथ ही स्टार प्रचारक व नेताओं की सभा का नियोजन भी यहां किया जा रहा है.