* सरकार ने बढाया मुद्रांक शुल्क भी
अमरावती /दि.19– राज्य सरकार ने मुद्रांक शुल्क में बडी भारी बढोत्तरी कर दी है. प्रत्येक दस्तावेज के लिए अब कम से कम 500 रुपए का स्टैम्प पेपर खरीदना पडेगा. जिससे लोगों के जेब पर भार बढने जा रहा है. सरकार ने 100 रुपए का स्टैम्प पेपर छापना ही बंद कर दिया. हालांकि सरकारी कार्यालयों में स्टैम्प पेपर की अनिवार्यता भी सीमित कर दी गई है. पहले 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर दिया जानेवाला शपथपत्र अब सामान्य कागज पर लिखकर देने पर भी मान्य होगा. 200 रुपए के स्टैम्प पेपर का मुद्रण शुरु है.
गत 14 अक्तूबर को राज्य सरकार ने मुद्रांक के विषय में आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार शुल्क में बढोत्तरी की गई है. 10 लाख रुपए तक सरकारी वर्क ऑर्डर के लिए 500 रुपए और इसके बाद 25 लाख रुपए तक काम के लिए 0.1 प्रतिशत मुद्रांक शुल्क का भुगतान करना पडेगा. उसी प्रकार किराया करार और वडिलोपार्जित संपत्ति अधिकार छोडने के लिए 200 रुपए का मुद्रांक जरुरी है.