विएमवि में अब पेटेंट पाठ्यक्रम भी बढाया जाएगा
अमरावती/दि.30– स्थानीय शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान शिक्षा व प्रशिक्षण संस्था यानि विदर्भ महाविद्यालय में अब पेटेंट यानि बौद्धिक हक संपदा पाठ्यक्रम भी पढाया जाएगा.
बता दें कि, भौतिकशास्त्र विषय में 4 पेटेंट पुरस्कार प्राप्त विएमवि की सेवा निवृत्त प्राध्यापिका डॉ. विजया संगावार का ‘पेटेंट/बौद्धिक हक संपदा’ विषय राष्ट्रीय शिक्षानीति अंतर्गत सभी विद्यापीठों व स्वायत्त संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में शामिल करने से संबंधित प्रस्ताव राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्रालय ने मान्य करते हुए पुणे स्थित उच्च शिक्षा संचालनालय को योग्य कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. जिसके चलते डॉ. संगावार के प्रस्तावानुसार ‘पेटेंट/बौद्धिक हक संपदा’ विषय की मूल संकल्पना शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था की विज्ञान शाखा व कला शाखा के पाठ्यक्रम में शामिल कर दी गई है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए डॉ. विजया संगावार ने सभी विद्यार्थियों से आवाहन किया है कि, वे इस पाठ्यक्रम का लाभ लें और अधिक से अधिक पेटेंट पंजीयन करने हेतु नाविण्यपूर्ण संशोधन के क्षेत्र में काम करें.