अब रात 10 बजे तक होटल व्यवसाय खुले रखने की अनुमति
होटल व्यापारियों ने अमरावती के नेताओं की भेंट लेकर माना आभार
अमरावती/दि.23 – पिछले कुछ दिनों पहले सरकार द्वारा जारी अनलॉक की नई गाईड लाईन में राज्य के सभी व्यापारियों को रात 8 बजे तक अनुमति दी गई थी. जबकि होटल व्यापारियो को सिर्फ 4 बजे तक ही अनुमति दी गई थी. जिसके चलते अमरावती शहर व जिले के होटल व्यापारियों के साथ ही संपूर्ण राज्य के व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले का तीव्र शब्दों में विरोध करते हुए आंदोलन किया था. इतना ही नहीं तो अमरावती के होटल व्यापारी द्वारा धरना आंदोलन, मूक मोर्चा, चाबी फेंक आंदोलन किए थे. फिर भी सरकार ने होटल व्यापारियोें की मांग को अनदेखा किया था. जिसके 2 दिन बाद पूना के पालकमंत्री और नागपुर के पालकमंत्री द्वारा रात 10 बजे तक होटल व्यापारियों को व्यवसाय की अनुमति दिए जाने के बाद संपूर्ण राज्य के पालकमत्री पर दबाब बढ गया था. जिसके बाद अमरावती के होटल व्यवसायियों ने अमरावती रेस्टॉरेंट एंड लॉजिंग एसो. व बार एसो. के संगठन के माध्यम से जिले के सभी नेताओं से मुलाकात कर रात 10 बजे तक अन्य व्यापारियों की तरह होटल व्यापारियों को भी रात 10 बजे तक व्यवसाय की अनुमति दिए जाने की मांग की थी. जिसके बाद पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर एवं राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने यह मामला सीधे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तक पहुंचा दिया था. उसी दिन सरकार ने अमरावती जिले के साथ ही संपूर्ण राज्य में रात 10 बजे तक होटल व्यापारियों को व्यवसाय की अनुमति देने की घोषणा की गई. वहीं जिस वक्त अमरावती के होटल व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर किए गये आंदोलन के दौरान अमरावती के सभी पार्टियों के नेताओं ने होटल व्यापारियों को समर्थन देते हुए अनशन मंडप को भेंट भी दी थी. साथ ही अपने-अपने स्तर पर होटल व्यापारियों की यह मांग सरकार तक पहुंचाई थी. जिसके बाद सभी नेताओं द्वारा होटलवालों के साथ इस गंभीर समस्या के साथ खडे रहने के चलते होटल व्यावसायिकों ने अमरावती के तमाम नेताओं की भेंट लेकर आभार व्यक्त किया है. जिनमें पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व पालकमत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक रवि राणा, विधायक प्रताप अडसड, पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, भाजपा के किरण पातुरकर, भाजपा के शिवराय कुलकर्णी वही शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुनील खराटे इन सभी नेताओं की मुलाकात कर आभार व्यक्त किया था. सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के सभी होटल संगठनों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है. वहीं जिले के अमरावती रेस्टॉरेंट एंड लॉजिंग एसो. के अध्यक्ष रविन्द्र सलुजा, सचिव सारंग राउत, आबिद हुसैन, मनोज जयस्वाल, समीर देशमुख, अखिलेश राठी, गुड्डू धर्माले, अक्षय ढोेके, शक्तिसिंग राठौड, श्रीजीत पाटिल, हर्ष केशरवानी, पियूष राठी, शे. झाकीर शे. नासिर, नितीन मोहोड, पुरूषोत्तम हरवाणी, अमरावती वाइन बार एसो. के अध्यक्ष गजानन राजगुरे, सुरेश चांदवानी, नितिन देशमुख, एड. सुनील पडोले, मदन जयस्वाल, दीपक रामरख्यानी, अंकित राजगुरे, संजय छाबडा, नंदकिशोर जयस्वाल, जितेन्द्र साहू, रोहित खुराना, विनोद तरडेजा आदि ने अमरावती जिले के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं का दिल से आभार व्यक्त किया.