अमरावती

अब सडक खोदनेे से पहले लेनी होगी अनुमति

जीवन प्राधिकरण में हुई आपात बैठक

  • को-आर्डीनेशन समिति बनाई जायेगी

  • मंगलवार को मनपा आयुक्त के कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – फिलहाल शहर में सडको के कांक्रीटीकरण का काम शुरू है. इस काम के लिए जगह-जगह सडके खोदी जा रही है. चार दिन पहले दस्तुर नगर से बडनेरा की सडक खोदते समय जीवन प्राधिकरण की पाईप लाईन फुट जाने से साईनगर क्षेत्र की जलापूर्ति पिछले चार दिनों से बंद पडी थी. इस मुद्दे पर कल भाजपा नेता तुषार भारतीय ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर सडके खोदने से पहले बीएंडसी और जीवन प्राधिकरण के बीच आपसी समन्वय रखने के लिए कहा था. इसी मुददे पर आज जीवन प्राधिकरण में हुई बैठक के दौरान यह तय किया गया कि अब महावितरण कंपनी, बीएसएनएल, भूमिगत गटर योजना, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की एक को-आर्डीनेशन समिति गठित की जायेगी. जिस जगह की सडक खोदनी है वह जिस विभाग अंतर्गत आती है उसकी पहले अनुमति लेनी पडेगी. अनुमति लेने के बाद इस समिति के सदस्य वहां जाकर पहले जगह का प्राथमिक मुआयना करेंगे. अगर वहां से बीएसएनएल, एमएसईबी के केबल अथवा जीवन प्राधिकरण की पाईप लाईन गई हो तो वहां जेसीबी चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मैन्युअल खुदाई के बाद निर्णय लिया जायेगा. आज जीवन प्राधिकरण के कार्यालय में हुई बैठक में मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अभियंता काजी, जीवन प्राधिकरण के अधिकारी आदि उपस्थित थे. इसी मुददे पर अब मंगलवार को मनपा आयुक्त के कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. जिसमें आज हुए निर्णय को अमलीजामा पहनाया जायेगा.

Related Articles

Back to top button