अमरावतीमुख्य समाचार

अब स्वतंत्र विदर्भ आंदोलन से जुडे प्रशांत किशोर

विदर्भवादियों के साथ की ऑनलाईन मिटींग

* 20 को नागपुर में होगी ऑफलाईन बैठक
* पृथक विदर्भ आंदोलन की दिशा को लेकर बनेगी रणनीति
अमरावती/दि.7- चुनावी रणनीतिकार और राजनीतिक मार्गदर्शक प्रशांत किशोर अब स्वतंत्र विदर्भ आंदोलन के साथ भी जुडने जा रहे है. इसके तहत उनकी गत रोज ही अमरावती व नागपुर के विदर्भवादियों के साथ झूम मिटींग एप पर ऑनलाईन चर्चा हुई. जिसमें वरिष्ठ विदर्भवादी व संपादक प्रकाश पोहरे, पूर्व विधायक आशिष देशमुख के साथ ही उद्योजक नितीन मोहोड, नितीन रोंघे व मुकेश समर्थ आदि ने हिस्सा लेकर प्रशांत किशोर के साथ स्वतंत्र विदर्भ के संदर्भ में बातचीत की.
जानकारी के मुताबिक इस बातचीत के दौरान स्वतंत्र विदर्भ की मांग को लेकर प्रशांत किशोर काफी हद तक सकारात्मक दिखाई दिये और उनके पास स्वतंत्र विदर्भ के आंदोलन से जुडी तमाम जानकारियां भी थी. इस चर्चा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि, कुछ विदर्भवादियोें ने काफी पहले ही उनसे संपर्क करते हुए स्वतंत्र विदर्भ आंदोलन को लेकर मार्गदर्शन करने का निवेदन किया था. ऐसे में उन्होंने अपनी 25 सदस्यीय टीम को विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर भेजकर यहां की जमीनी हकीकत का अध्ययन करवाया और उनके मुताबिक विदर्भ का महाराष्ट्र से अलग होना इस क्षेत्र के विकास हेतु बेहद जरूरी है. ऐसे में वे इस आंदोलन के साथ जुडकर विदर्भवादियों को आंदोलन की रणनीति तय करने के संदर्भ में मार्गदर्शन देने के लिए तैयार है.
इसके साथ ही इस ऑनलाईन बैठक में यह भी तय हुआ कि, आगामी 20 सितंबर को नागपुर में सभी विदर्भवादियों की एक बैठक आयोजीत की जायेगी. जिसमें खुद प्रशांत किशोर भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में ही स्वतंत्र विदर्भ आंदोलन की अगली रूपरेखा व रणनीति तय होगी. जिसके लिए 250 लोगों का ग्रुप बनाते हुए उन्हें प्रशांत किशोर की टीम द्वारा बाकायदा आंदोलन को आगे बढाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इस आशय की जानकारी अमरावती निवासी विदर्भवादी नेता एवं उद्योजक नितीन मोहोड द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button