अब सार्वजनिक नवदुर्गोत्सव की तैयारी शुरू
शहर पुलिस को मिले 11 नवदुर्गा मंडलों के आवेदन
अमरावती/दि.14- अभी हाल ही में दस दिवसीय गणेशोत्सव बडे शानदार ढंग से और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. वहीं अब आगामी नवदुर्गोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. जिसके तहत सार्वजनिक दुर्गोत्सव मनानेवाले नवदुर्गा मंडलों के लिए पुलिस महकमे ने आवेदन और अनुमति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके चलते अब तक 11 नवदुर्गा मंडलों ने शहर पुलिस आयुक्तालय के समक्ष अनुमति मिलने हेतु अपने आवेदन पेश किये है.
बता दें कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत वर्ष 2021 में कुल 436 सार्वजनिक नवदुर्गा मंडलों ने अनुमति मिलने हेतु आवेदन किया था. जिसमें से 312 मंडलों को पुलिस महकमे द्वारा अनुमति मिली थी. वहीं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के कार्यक्षेत्र अंतर्गत विगत वर्ष 1,530 दुर्गा मंडलों व 160 शारदा मंडलों को अनुमति प्रदान की गई थी. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए बेहद कडे प्रतिबंधात्मक नियम लागू किये गये थे और धूमधाम के साथ सार्वजनिक रूप से गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव मनाने पर काफी हद तक मनाही भी थी. किंतु अब कोविड संक्रमण का खतरा और प्रतिबंधात्मक नियम पूरी तरह से हट जाने के चलते जहां विगत दिनों सार्वजनिक गणेशोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं अब सार्वजनिक नवदुर्गोत्सव के लिए तमाम आवश्यक तैयारियां शुरू हो गई है. जिसके तहत उम्मीद जताई जा रही है कि, इस वर्ष अमरावती शहर सहित जिले में 2 हजार से अधिक नवदुर्गा मंडलों द्वारा सार्वजनिक दुर्गोत्सव व शारदोत्सव मनाया जायेगा.