अमरावतीमहाराष्ट्र

अब कैदी और रिश्तेदारों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होगी बातचीत

मध्यवर्ती कारागृह में कैदियों के लिए नई सुविधा शुरु

अमरावती /दि.20– अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के कैदियों के लिए एक नई सुविधा शुरु की गई है. जिसके जरिए वे वीडियो कॉन्फे्रसिंग से अपने परिवार के सदस्यों से और वकीलों से बातचीत कर सकेंगे. इस सुविधा के कारण कैदियों के परिवार के सदस्यों को लंबा सफर नहीं करना पडेगा और पैसों के खर्च के साथ घंटों तक इंतजार नहीं करना पडेगा.
कारागृह विभाग के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक प्रशांत बडे के नेतृत्व में और कारागृह उपमहानिरीक्षक स्वाति साठे के मार्गदर्शन में यह उपक्रम शुरु किया गया है. अमरावती मध्यवर्ती कारागृह की अधीक्षिका कीर्ति चिंतामणी ने कहा कि, ई-बैठक कैदियों को और उनके परिजनों को बडी राहत देगी. इस बैठक के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है. इसके लिए ई-प्रीजन, पोर्टल पर जाना पडेगा. परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी, आधार कार्ड नंबर, ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रविष्ठ करने के बाद ओटीपी आएगा. जो दर्ज करने के बाद कैदी की जानकारी भरनी पडेगी. वीडियो कॉफ्रेंसिंग का समय और तारीख निश्चित कर कैप का कोड डालने के बाद मुलाकात का संदर्भ नंबर मिलेगा, जो सुरक्षित रखना पडेगा. इस नई सुविधांतर्गत सजा भुगत रहे कैदियों को महीने में दो दफा उनके परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति रहेगी तथा अंडरट्रायल कैदियों को सप्ताह में एक बार उनके परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति रहेगी. इस सुविधा के कारण कैदियों के रिश्तेदार घर बैठकर वीडियो कॉल के जरिए उन्हें मिल सकेेंगे. इस सुविधा के कारण कैदियों को और उनके परिजनों को मानसिक आधार मिलेगा और उनकी समस्या कम होगी. यह सुविधा विशेषत: बहुल इलाकों से आने वाले और सफर में समय और पैसा खर्च करने वाले रिश्तेदारों के लिए उपयुक्त साबित होगी. ई-मुलाकात योजना के कारण कैदी और उनके परिवार में संवाद किया जा सकेगा. जिससे सुधार प्रक्रिया में भी सहायता होगी, ऐसा इस सुविधा संदर्भ में कहा जा रहा है.

 

Back to top button