अमरावतीमहाराष्ट्र

अब वकीलों व परिजनों से बात कर सकेंगे कैदी

कैदियों के लिए स्मार्ट कार्ड, फोन सुविधा शुरू

अमरावती/दि.17-सेंट्रल जेल में कैदियों के सामने सबसे बडी परेशानी यह होती है कि वे अपने परिजनों और वकील से बात नहीं कर सकते. इस दौरान कई कैदी मानसिक बीमारियों के शिकार हो जाते है. कई कैदी बेकसूर होते हुए भी अपना पक्ष नहीं रख पाते है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अमरावती सेंट्रल जेल में शुक्रवार 14 जून को अमिताभ गुप्ता , अतिरिक्त पुलिस महनिदेशक व महानिरीक्षक जेल व सुधार सेवाएं, महाराष्ट्र राज्य, पुणे डॉ. जालिंदर सुपेकर, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जेल व सुधार सेवाएं, महाराष्ट्र राज्य पुणे डॉ. जालिंदर सुपेकर, विशेष पुलिस महानिरीक्षक (जेल) मुख्यालय,पुणे स्वाति साठे, जेल , उप निरीक्षक, पूर्वी प्रभाग, नागपुर के मार्गदर्शन में कैदियों के लिए स्मार्ट कार्ड, फोन सुविधा शुरू की गई है. मुख्य जिला व सत्र न्यायाधीश अमरावती देशपांडे एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरावती मनवर के हाथों उद्घाटन हुआ. इस दौरान अमरावती सेंट्रल जेल की अधीक्षक कीर्ति चिंतामणि सहित जेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. जेल के 1300 से 1400 कैदी स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके महीने में तीन बार 12 दिन में 6 मिनिट के लिए 72 रूपए में एलन टेलीफोन सुविधा का उपयोग कर सकते है. वे अपने रिश्तेदारों और वकीलों से बात कर सकेंगे. वर्तमान में 07 टेलीफोन सुविधाएं स्थापित की गई है और कैदियों की अपने रिश्तेदारों के साथ लगातार बातचीत में निश्चित रूप से उनके मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिलेगी और इस प्रकार उनके व्यवहार में सकरात्मक बदलाव आयेगा.

Back to top button