अमरावतीविदर्भ

अब कैदियों को किया जाएगा ८ दिनों के लिए क्वारंटाइन

शासन ने किए नियम शिथिल

अमरावती कोरोना महामारी का संक्रमण बढ ही रहा है. शासन द्वारा बनाए गए नियमों को शिथिल कर दिया गया है. जिसमें अब कैदियों को १४ दिन नहीं बल्कि ८ ही दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. संबंधित कैदियों को पुराने कारागृह में रखना या नहीं इस संदर्भ में जेल अधिक्षक को निर्णय लेना होगा.
उल्लेखनीय है कि, जिला मध्यवर्ती कारागृह में ४० कैदी पॉजीटिव है. जिसमें से दो कैदियों का सुपर स्पेशलिटि अस्पताल में उपचार चल रहा है. सोमवार को दो कैदी कोविड अस्पताल में भिजवाए गए ऐसी जानकारी दी गई. न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के अनुसार कारागृह में आने वाले कैदियों को पहले चांदूर रेलवे मार्ग स्थित अंध विद्यालय में बनाए गए कोविड अस्पताल में १४ दिनों के लिए रखा जाता था. किंतु अब केवल ८ दिनों के लिए रखा जाएगा. कोरोना के प्राथमिक लक्षण वाले कैदियों को स्थानिक कांगे्रस नगर मार्ग पर स्थित होमगार्ड कार्यालय के कोविड सेंटर में रखा गया है. कोरोना संदर्भ में बनाए गए नए नियमो का पालन किया जाएगा. ऐसी जानकारी वैद्यकीय अधिकारी एफ.आय. थोरात ने दी है.

Related Articles

Back to top button