अमरावती

अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट पर लगेगा क्यूआर कोड

आयसीएमआर के पोर्टल पर रिपोर्ट होगी उपलब्ध

अमरावती/दि.28 – इन दिनों चहुंओर कोविड संक्रमण का कहर जारी है. वहीं कुछ लोगों द्वारा अपनी कोविड टेस्ट रिपोर्ट के प्रमाणपत्र पर कांट-छाट करते हुए उसका अपने फायदे के लिए दुरूपयोग किया जा रहा है. ऐसी जानकारी भी सामने आयी है. इस बात के मद्देनजर अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट के प्रमाणपत्र पर क्यूआर कोड व सिक्युरिटी फीचर डाले गये है. ऐसे में अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट प्रमाणपत्र पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें अब किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है. ऐसी जानकारी संगाबा अमरावती विद्यापीठ की सरकारी कोविड टेस्ट लैब के तकनीकी अधिकारी डॉ. नीरज धनवटे द्वारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, कोविड टेस्ट के लिए थ्रोट स्वैब सैम्पल लिये जाने के बाद रिपोर्ट निगेटीव आयेगी या पॉजीटीव, इसे लेकर कई लोगों में काफी भय का माहौल रहता है. साथ ही इससे पहले राज्य के कुछ शहरों में कोविड टेस्ट रिपोर्ट बदलकर दिये जाने की घटनाएं भी सामने आयी है. ऐसे में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिलाधीश शैलेश नवाल व कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के निर्देशानुसार कोविड टेस्ट रिपोर्ट पर किसी भी तरह की कांट-छाट न हो और इसका दुरूपयोग न हो, इस हेतु आवश्यक उपाय योजना करने के लिए दिशानिर्देश जारी किये गये थे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए डॉ. धनवटे ने बताया कि, नागरिकों को दिये जानेवाले कोविड टेस्ट रिपोर्ट का उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो, इस हेतु इसमें दो क्यूआर कोड डाले गये है और आयसीएमआर के पोर्टल पर इस प्रमाणपत्र की सुरक्षा को लेकर जानकारी दर्ज की गई है. साथ ही यह क्यूआर कोड अन्य कहीं पर भी जनरेट न हो सके, इस हेतु एक सॉफ्टवेअर विकसित किया गया है और कोविड टेस्ट रिपोर्ट प्रमाणपत्र में किसी भी तरह का बदलाव न किया जा सके. इस हेतु नई प्रणाली विकसित की गई है. ऐसे में अब फर्जी या जाली कोविड टेस्ट प्रमाणपत्र तैयार ही नहीं किया जा सकेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग, जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय तथा मनपा द्वारा जारी किये जानेवाले कोविड टेस्ट प्रमाणपत्र पर क्यूआर कोड लगा रहेगा. इस नई व्यवस्था को सोमवार से कार्यान्वित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button