अमरावती

अब राशन कार्ड का अपडेट मिलेगा मोबाइल पर ही

मेरा राशन एप व्दारा घर बैठे मिलेगी जानकारी

अमरावती दि.22 – राशन कार्ड को मोबाइल के साथ जोड दिए जाने पर कार्ड संबंधित सभी जानकारी व अपडेट मोबाइल पर ही प्राप्त होगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत स्वस्त धान्य का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के पास राशन कार्ड होना आवश्यक है. रहवासी के दाखिले के रुप में भी राशन कार्ड को ग्राह्य माना जाता है.
राशन कार्ड में अब किसी प्रकार की जानकारी घर बैठे ही हासिल करने हेतु सार्वजनिक वितरण मंत्रालय व्दारा मेरा राशन एप शुरु किया गया है. जिसमें एनराइड मोबाइल पर राशन कार्ड धारकों को घर बैठे ही मिलेगी जानकारी.

जिले में राशन कार्ड धारकों की संख्या
राशन कार्ड             संख्या
अंत्योदय             122665
प्राधान्य कुटूंब       312325
किसान गट          117561

राशन कार्ड मोबाइल से कैसे जोडे
फिलहाल सभी व्यक्तियों के हाथों में एनराइड मोबाइल है. नेट की सुविधा भी है. जिसमें गुगल पर संकेत स्थल डालकर सर्च करने पर सभी जानकारी उपलब्ध होगी. इस माध्यम से अन्न व आपूर्ति विभाग ने भी ारहरषेेव,र्सेीं,ळप यह संकेत स्थल जारी किया है.

Related Articles

Back to top button