अब राशन दुकान से भी होगी ‘कैश विड्रॉल’
अमरावती/दि.7 – अब तक सरकारी राशन दुकानों से केवल सस्ता सरकारी अनाज भी मिला करता था, लेकिन अब राशन दुकानों में बैंकिंग की सुविधा भी मिला करेगी. अब लोगबाग राशन दुकानों के जरिए अपने बैंक खाते में रहने वाली रकम विड्रॉल कर सकेंगे. इससे संबंधित आदेश विगत दिनों ही सरकार द्बारा जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि, सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का नेटवर्क समूचे राज्य में व्याप्त है. ऐसे में राशन दुकानों की आर्थिक आय बढे, इस बात के मद्देनजर राशन दुकानों के साथ बैंकिंग व्यवस्था को जोडने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के चलते सर्वसामान्य नागरिकों को अब रकम विड्रॉल करने हेतु बैंक जाने की जरुरत नहीं पडेगी, बल्कि वे अपने गांव की राशन दुकान के जरिए ही रकम विड्रॉल कर सकेंगे.
* जिले में 2 हजार राशन दुकानें
अमरावती जिले में इस समय 1,994 राशन दुकानें है. जिनके जरिए राशन कार्ड के वर्गवारी अनुसार राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल व शक्कर जैसी जीवनावश्यक वस्तुओं का लाभ मिलता है.
* अब अनाज के साथ बैंकिंग की सुविधा भी
अब राष्ट्रयकृत व निजी बैंकों तथा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक अंतर्गत डिजिटल व्यवहार शुरु हो गए है. जिसके चलते राशन दुकानों के जरिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजना भी संभव होगा.
* किस तहसील में कितनी राशन दुकाने?
तहसील राशन दुकाने
अचलपुर 166
अमरावती 105
अमरावती (एफडीओ) 162
अंजनगांव 123
चांदूर बाजार 143
चांदूर रेल्वे 81
चिखलदरा 152
दर्यापुर 144
धामणगांव 98
धारणी 159
मोर्शी 105
नांदगांव खंडे. 134
भातकुली 130
तिवसा 88
वरुड 124
* कौन-कौन सी सेवाएं मिलेगी?
राशन दुकानों के जरिए अब बैंक में पैसे जमा करने, खाते से रकम निकालने, खाते को अपडेट करने व अन्यों को पैंसे भेजने जैसी सुविधाएं मिलेगी. जिन गांवों में किसी भी बैंक की शाखाएं नहीं है. उन गांवों के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा.