-
मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.28 – मनपा के व्यापारी संकुलों के किराये को लेकर भले ही सदन में कुछ भी निर्णय नहीं हो पाया हो, लेकिन राज्य सरकार व्दारा पारित किये निर्णय के अनुसार अब नए दर पर व्यापारी संकुलों की दूकानों का किराया वसूलने की तैयारी मनपा प्रशासन ने कर दी है. बुधवार, 27 अक्तूबर को निगमायुक्त ने बकाया किराया धारक दूकानदारों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्धारित समय पर नियमानुसार कार्रवाई पूर्ण करने के आदेश दिये है.
महानगर पालिका के पास कुल 27 व्यापारी संकुल है. इसमें प्रियदर्शिनी व्यापारी संकुल, खत्री मार्केट सहित अन्य संकुलों का किराया करार अब खत्म हो गया है. इतना ही नहीं तो राज्य सरकार ने महानगर पालिका व्यापारी संकुलों का किराया नए नियमानुसार निर्धारित कर दिया है. राज्य सरकार का आदेश मानना मनपा प्रशासन को बंधनकारक रहने से मनपा प्रशासन ने नियमानुसार वसूली प्रक्रिया शुरु करने की जानकारी मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने दी है.