अमरावती

अब शहरवासी ऑनलाईन भर सकेंगे संपत्ति टैक्स

मनपा ने शुरू की सेवाएं

अमरावती / प्रतिनिधि दि.27 – मनपा में आर्थिक लेन-देन की प्रक्रिया को पुरा करनेवाले विभाग को अब पूरी तरह से अपडेट किया जा रहा है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा मनपा के आर्थिक विभाग को मजबूत बनाने के लिए हाईटेक और तकनीकी से परिपूर्ण पॉस मशीने उपलब्ध कराकर दी गई है. जिसके जरिये संपत्ति टैक्स का भुगतान हो सकेगा. यह सुविधा संपत्ति टैक्स धारकों के लिए काफी कारगर साबित होगी. वे आसानी से संपत्ति टैक्स का भुगतान पॉस मशीन के जरिये ऑनलाईन टैक्स का भुगतान कर पायेंगी. नकदी तौर पर संपत्ति टैक्स न वसूलते हुए टैक्स धारकों के बैंक खाते से सीधी टैक्स की रकम मनपा के खाते में जमा होगी.
महाबैंक की ओर से मनपा को परिपूर्ण सॉफ्टवेअरवाली पॉस मशीन की आपूर्ति की है. विशेष सॉफ्टवेअर व पॉस मशीन से मनपा को पूरा टैक्स वसूलने में आसानी होगी. पॉस मशीन के जरिये ऑनलाईन टैक्स का भुगतान करने पर रसीद मिलेगी. इसके अलावा ग्राहकों के नाम पर कंप्यूटर में टैक्स भरने का दर्ज भी होगा.

Back to top button