अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब अमरावती में भी होगी रोबोटिक आर्म प्रत्यारोपण शल्यक्रिया

डॉ. नीलेश केचे के जनार्पण अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध

* अमरिकन रोबोटिक आर्म के जरिए सटीक वेदनामुक्त व जलद उपचार की सुविधा
अमरावती/दि.19 – स्थानीय राठीनगर स्थित डॉ. नीलेश केचे के जनार्पण अस्पताल में अब रोबोटिक तकनीक की सहायता से कंधे व घुटने के जोडों के प्रत्यारोपण की शल्यक्रिया की जाएगी. यह सुविधा अमरावती शहर सहित जिले में पहली बार उपलब्ध कराई जा रही है. यह अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के लिए गौरववाली बात है.
समूचे विदर्भ क्षेत्र में आर्थोपेडीक सर्जन के तौर पर विख्यात रहनेवाले डॉ. नीलेश केचे द्वारा इसे लेकर दी गई जानकारी में बताया गया कि, इस शल्यक्रिया हेतु प्रयोग में लाया जानेवाला एआय सक्षम रोबोटिक आर्म अमरिकन कंपनी द्वारा उत्पादित है, जिसका शल्यक्रिया हेतु सटीक नियोजन व इम्प्लांट पोजिशनिंग करने हेतु प्रयोग किया जाता है. इसके तहत मरीज के कंधे अथवा घुटने के जोड का थ्रीडी मॉडल तैयार कर बेहद अचूक व सुरक्षित तरीके से प्रत्यारोपण किया जाता है. जिसके चलते कम वेदना, अत्यल्प रक्तस्त्राव, कम टाके व जलद रिकवरी के साथ ही ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज अपनी शारीरिक गतिविधि कर सकता है. लंबे समय तक चलनेवाले इम्प्लांट की वजह से मरीजों को इसका काफी अधिक फायदा भी होता है. डॉ. केचे के मुताबिक जनार्पण अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध हो जाने के चलते अब विदर्भ क्षेत्र के मरीजों को नागपुर, पुणे व मुंबई जैसे बडे महानगरों में जाने की जरुरत ही नहीं पडेगी. क्योंकि अब वैश्विक स्तर का अत्याधुनिक इलाज अपने ही शहर में उपलब्ध है.
* मरीजों को आर्थिक राहत देने कैशलेश सेवा उपलब्ध
डॉ. नीलेश केचे द्वारा संचालित जनार्पण अस्पताल के साथ कई नामांकित बीमा कंपनियों का टायअप है. जिसके चलते मेडीकल बीमा का संरक्षण प्राप्त मरीजों हेतु जनार्पण अस्पताल में कैशलेश इलाज की सुविधा भी उपलब्ध की गई है.
* विदर्भ क्षेत्र हेतु वैद्यकीय क्रांती का द्वार
अमरावती में रोबोटिक आर्म की शल्यक्रिया हेतु सुविधा उपलब्ध होना विदर्भ क्षेत्र में स्वास्थ सेवा की प्रगति के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है. जो मरीजों के लिए भी एक सुनहरा अवसर है. क्योंकि अब मरीजों को दुनिया के सबसे अत्याधुनिक तंत्रज्ञान का लाभ स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा.

Back to top button