अमरावतीमहाराष्ट्र

अब 23 जून से खुलेंगी विदर्भ की शालाएं

कल 2 मई से गर्मी की छुट्टीयां होंगी शुरु

अमरावती /दि.1– विदर्भ में स्थित राज्य शिक्षा मंडल की शालाओं में शुक्रवार 2 मई से गर्मी की छुट्टी घोषित की गई है. वहीं अब विदर्भ क्षेत्र की शालाओं में अगले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 23 जून से होगी.
शिक्षा संचालनालय द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक 2 मई से राज्य की सभी शालाओं में गर्मी की छुट्टीयां शुरु हो जाएंगी तथा विदर्भ के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों की शालाओं में 16 जून से नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ होगा. वहीं भीषण गर्मी का सामना करनेवाले विदर्भ क्षेत्र में शैक्षणिक सत्र को थोडा विलंब शुरु किया जाएगा. जिसके चलते विदर्भ में शैक्षणिक सत्र 23 जून से शुरु होगा. साथ ही 23 से 28 जून तक शालाओं का समय सुबह 7 से दोपहर 12.15 बजे तक रहेगा तथा 30 जून से सभी शालाएं अपने नियमित समय पर शुरु होंगी. प्राथमिक शिक्षा संचालक शरद गोसावी व माध्यमिक शिक्षा संचालक डॉ. श्रीराम पानझाडे ने छुट्टीयों को लेकर एक परिपत्रक जारी किया है. जो राज्य शिक्षा मंडल की सभी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शालाओं के लिए लागू रहेगा.
राज्य की सभी शालाओं में अवकाश एवं शाला शुरु करने की तारीखों में एकसमानता रहे, इस हेतु शालेय शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल घोषित किया है. जिसके तहत इससे पहले सभी शालाओं की वार्षिक परीक्षा 25 अप्रैल तक लेने तथा परीक्षा का परिणाम 1 मई को घोषित करने का निर्णय शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया था. वहीं अब 2 मई से ग्रीष्मकालिन छुट्टीयां शुरु करने के साथ-साथ आगामी शैक्षणिक सत्र के बारे में शालेय शिक्षा विभाग द्वारा परिपत्रक जारी किया गया है.

Back to top button