अब शिवसैनिक बने धीरज श्रीवास
कांग्रेस व राकांपा होते हुए शिवसेना में पहुंचे

* अपने समर्थकों के साथ मिलकर थामा भगवा
अमरावती/दि 20- किसी समय कांग्रेस में रह चुके और इन दिनों राकांपा में रहने वाले धीरज श्रीवास ने आज अपने कई समर्थकों के साथ मिलकर शिवसेना उध्दव बालासाहब ठाकरे पार्टी में प्रवेश कर लिया. पूर्व सीएम व पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आज धीरज श्रीवास ने अपने समर्थकों सहित शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया. जिसके चलते उन्होंनेे मुंबई जाकर मातोश्री बंगले में उध्दव ठाकरे से भेंट की. इस समय उध्दव ठाकरे ने धीरज श्रीवास सहित उनके समर्थकों की कलाई पर शिवबंध बांधा और उनका भगवा दुपट्टा पहनाकर शिवसेना में स्वागत किया. इसके साथ ही कभी कांग्रेस व राकांपाई में रहने वाले धीरज श्रीवास अब शिवसैनिक हो गए.
बता दे कि, किसी जमाने में पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख के कट्टर समर्थक रहने वाले धीरज श्रीवास ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर सामाजिक व राजनीतिक जीवन में कदम रखा था. पश्चात जब डॉ. सुनील देशमुख ने कांग्रेस से अलग होकर जनविकास कांग्रेस पार्टी बनाई, तो धीरज श्रीवास भी डॉ. देशमुख के पीछे-पीछे जनविकास कांग्रेस में चले आये, लेकिन जब डॉ. देशमुख ने वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा में प्रवेश किया, तब धीरज श्रीवास उनका साथ छोडकर संजय खोडके के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस में वापिस चले गए और जब संजय खोडके ने कांग्रेस छोडकर राकांपा के घर वापसी की तब धीरज श्रीवास भी उनके साथ राकांपा में चले आये थे और तब से अब तक राकांपा में ही बने हुए थे. परंतु कुछ वजहों के चलते धीरज श्रीवास ने राकांपा को छोडकर शिवसेना में जाने का फैसला किया और वे पार्टी के जिला प्रमुख सुनील खराटे के साथ अपने कुछ समर्थकों सहित मुंबई पहुंचे. जहां पर उन्होंने शिवसेना में अधिकृत तौर पर प्रवेश कर लिया.