अमरावती

अब जल्द ही अमरावती-मुंबई विमानसेवा शुरु होगी

विमानतल के लिए 75 करोड में से आवश्यक निधि तत्काल दी जाएगी

* केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जानकारी
* सांसद राणा के लोकसभा में पूछे गए प्रश्न का दिया जवाब
अमरावती / दि.25- अब जल्द ही अमरावती विमानतल से मुंबई के लिए विमानसेवा शुरु किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. जिसमें 75 करोड रुपए की निधि से आवश्यक निधि तत्काल दी जाएगी. ऐसी जानकारी लोकसभा मेें केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले की सांसद नवनीत राणा व्दारा पूछे गए सवालों के जवाब में दी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, अमरावती विमानतल के लिए 75 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई थी. उपयोगिता प्रमाणपत्र मिलते ही आवश्यक निधि तत्काल दी जाएगी ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया.
जिले की सांसद नवनीत राणा व्दारा विमानतल के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है. अब उनके प्रयास सफल होते दिखाई दे रहे है. केंद्र सरकार व्दारा बेलोरा विमानतल को सुसज्ज कर विमानतल का काम पूर्ण करने के लिए 75 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई है. जिसमें उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त होते ही आवश्यक निधि केंद्र सरकार व्दारा जल्द ही दी जाएगी. जिसकी वजह से अब बेलोरा विमानतल पर कंट्रोल टॉवर, लॉबी, टर्मिनल बिल्डिंग, नाईट लैंडिग सुविधा, पार्किंग सुविधा के काम पूर्ण किए जाएंगे. शहरवासियों का हवा में उडने का सपना अब पूर्ण होगा.

Related Articles

Back to top button