अब एसटी जारी कर रही सुविधाओं का स्मार्ट कार्ड
अमरावती/दि.07– राज्य परिवहन निगम की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही अन्य कई सुविधा प्राप्त यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है. इस हेतु 3 वर्ष पहले स्मार्ट कार्ड की पंजीयन प्रक्रिया शुरु की गई थी. परंतु किसी न किसी कारण के चलते यह प्रक्रिया लगातार लंबी चलती जा रही है और तकनीकी दिक्कतों के चलते पंजीयन प्रक्रिया बंद रहने की वजह से स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य करने हेतु समयावृद्धि दी गई है.
* एसटी में किसे कितनी छूट?
75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग – 100 फीसद
65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग – 50 फीसद
सभी आयु वर्ग वाली महिलाएं – 50 फीसद
दिव्यांग नागरिक – 75 फीसद
स्वाधीनता सेनानी – 100 फीसद
अधिस्वीकृति धारक पत्रकार – 100 फीसद
* आगार निहाय कितने स्मार्ट कार्ड वितरीत?
8826 – अमरावती
5559 – बडनेरा
4740 – दर्यापुर
4700 – मोर्शी
4063 – चांदूर बाजार
3277 – वरुड
2735 – चांदूर रेल्वे
2164 – परतवाडा
* स्मार्ट कार्ड के बिना छूट मिलती है क्या?
एसटी बसों में सहूलियत की दरों पर यात्रा करने हेतु वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों व अन्य सहूलियत पात्र के लिए आवश्यक रहने वाली स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु पंजीयन प्रक्रिया ठप पडी हुई है. जिसके चलते फिलहाल बुजुर्ग नागरिकों को उनके पास रहने वाले प्रचलित पहचान पत्रों के जरिए यात्रा शुल्क में छूट का लाभ दिया जाता है.
* स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरे राज्य में बंद है जिसके चलते एसटी की यात्रा में सहुलियत पात्र नागरिकों को प्रचलित पहचान पत्रों के जरिए सहूलियत का लाभ दिया जाता है.
– नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक.