अमरावतीमुख्य समाचार

अरूण जवंजाल ने थाने में लगायी फांसी

अब वलगांव थाने में आत्महत्या

  • पूछताछ के लिए लाया गया था थाने में

  • शर्ट से बनाया का फंदा, पंखे से लटका

  • एक ही माह में दूसरी सनसनीखेज घटना

  • जानकारी मिलते ही पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में खलबली

  • तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – विगत 19 अगस्त को शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत राजापेठ पुलिस थाने के लॉकअप् में एक आरोपी द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड में रहने के दौरान कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अभी इस बात को बमुश्किल एक महिना ही बीता था कि, आज वलगांव पुलिस थाने में अरूण बाबाराव जवंजाल नामक 50 वर्षीय व्यक्ति ने दिनदहाडे अपनी शर्ट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि, किसी मामले में जांच और पूछताछ हेतु आष्टी गांव निवासी अरूण जवंजाल को वलगांव पुलिस स्टेशन लाया गया था और थाने में बिठाकर रखा गया था. इसी दौरान थाने के एक कमरे में एकांत पाकर अरूण जवंजाल ने अपनी शर्ट से सिलींग फैन को बांधते हुए फांसी का फंदा बनाया और फिर उसी से लटककर आत्महत्या कर ली. यह मामला उजागर होते ही वलगांव पुलिस थाने सहित समूचे आयुक्तालय में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया और शहर पुलिस के तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. पश्चात घटनास्थल का पंचनामा करने की कार्रवाई शुरू की गई. इस समय तक मामले की जांच हेतु सीआयडी को भी मौके पर बुला लिया गया था.

Back to top button