अमरावती

अब स्वच्छ तबेला अभियान

जिले में 27 हजार लम्पीग्रस्त मवेशी तंदुरुस्त

अब चलाया स्वच्छ तबेला अभियान
अमरावती-/दि.30  जिले में दुधारु पशुओं में लम्पी की बीमारी 950 गांवों में फैल गई थी. तकरीबन 30 हजार पशुधन इसकी चपेट में आया था. मगर पशु वैद्यकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत तथा तत्परता से 27 हजार से अधिक पशुधन तंदुरुस्त हो गया हैं. हालांकि 2300 मवेशी की बीमारी से जान चली गई. राज्य शासन ने करीब 1800 पशु पालकों को क्षतिपूर्ति दी हैं.
आगामी 6 दिसंबर तक जिले में पशु संवर्धन विभाग ने स्वच्छ तबेला मुहिम छेडी हैं. जिलाधीश पवनीत कौर, पशु संवर्धन उपायुक्त डॉ. संजय कावरे, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके की उपस्थिति में अभियान शुरु किया गया. अभियान अंतर्गत लम्पी से बाधित गांव और बस्तियों में पशुधन का सर्वेक्षण तथा पशु पालकों को लम्पी बीमारी से पश्यु को बचाने जैव सुरक्षा उपाय और आनुसंगिक आवश्यक प्रशिक्षण देने की बात कही हैं. अभी भी पशु पालकों को सावधानी बरतने की सलाह पशु संवर्धन विभाग ने दी हैं.

Related Articles

Back to top button