अमरावती

अब घर बैठे मोबाइल एप पर निकालें लिविंग सर्टीफिकेट

अमरावती/दि.20 – पेंशनधारकों को प्रतिवर्ष अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र देना होता है. जिसके लिए अब उन्हें बैंक अधिकारी के सामने खडे रहने या कतार में लगने की जरुरत नहीं है. क्योंकि सरकार ने मोबाइल पर जीवन प्रमाणपत्र एप उपलब्ध कराया है. जिसके जरिए घर बैठे अपने मोबाइल पर भी अपना लिविंग सर्टीफिकेट यानि जीवित होने का प्रमाणपत्र निकाला जा सकता है.

* प्रतिवर्ष देना होता है जीवन प्रमाणपत्र
किसी भी तरह के निवृत्ति वेतन यानि पेंशन का लाभ लेने वाले व्यक्ति को प्रतिवर्ष अपने जीवित होने का प्रमाणपत्र प्रस्तूत करना होता है. जिसके लिए अब तक बैंक अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर यह प्रमाणपत्र प्राप्त करना पडता है. साथ ही इस काम के लिए लंबी-लंबी कतारों मेें भी लगना पडता है. लेकिन अब ऐसा करने की जरुरत नहीं पडेगी.

* एप पर मिलेगा प्रमाणपत्र
नई व्यवस्था के तहत अब संबंधित पेंशनर को जीवन प्रमाण वेबसाइट से मोबाइल एप लेकर उसमें तय दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक जानकारी उपलब्ध करानी होगी. यह जानकारी उपलब्ध कराने के बाद घर बैठे जीवित प्रमाणपत्र बडी आसानी के साथ हासिल किया जा सकेगा.

* कौन सी जानकारी है आवश्यक
आधार क्रमांक, मोबाइल क्रमांक, पेंशन पेमेंट कार्ड व बैंक खाते का ब्यौरा दर्ज करते हुए मोबाइल एप के जरिए अपनी जरुरत के अनुसार जीवित प्रमाणपत्र निकाला जा सकता है.

 

 

Related Articles

Back to top button