* राशन दुकान बदलने की सुविधा
अमरावती/दि.13– जिले के लाभार्थी अब पोर्टेबिलिटी का लाभ ले सकेंगे. इस इस संबंध में राज्य सरकार के फैसला जारी किया है. कोई राशन दुकानदार समय पर अनाज नहीं दे रहा हो अथवा उसकी दुकान कई बार बंद होगी तो पोर्टबिलिटी कर लाभार्थियों को दूसरे राशनदुकान में अनाज मिल सकता है. लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से संबंधित दुकानदार के पास पोर्टेबिलिटी की संभावना को देखते हुए, नियमित मंजूर कार्ड की अपेक्षा अतिरिक्त अनाज आपूर्ति होना महत्वपूर्ण है. किसी क्षेत्र में मोेबाइल का नेटवर्क नहीं मिलने पर जिस कंपनी का नेटवर्क होगा वह कंपनी चुनने का अधिकार ग्राहकों रहेगा तथा यदि राशनदुकानदार से समाधानकारक सेवा नहीं मिल रही हो तो वह दुकान भी बदलने का अधिकार ग्राहकों को है. राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी के लिए दुकान में इलेक्ट्रानिक्स प्वाइंटस ऑफ सेल डिवाइस द्वारा जांच की जाती है. लाभार्थी की पहचान उसके आधार कार्ड से जांची जाती है. जिले में सैकडों राशन कार्डधारकों ने केंद्र सरकार के पोर्टेबिलिटी योजना का लाभ लेकर राशन दुकान बदला है. इसमें शहर में सबसे ज्यादा संख्या है.
* 6 लाख 12 हजार लाभार्थी
मार्च अंततक 6 लाख 12 हजार 259 राशन कार्ड धारक व यूनिट 24 लाख 41 हजार 672 है. इसमें अंत्योदय राशनकार्ड 1 लाख 25 हजार 630, प्राधान्य परिवार में 3 लाख 43 हजार 282 राशन कार्डधारक है.
* तहसील निहाय लाभार्थी संख्या
अचलपुर 70396, अमरावती 30456, अमरावती एफडीओ 100383, अंजनगांव सुर्जी 39885, चांदूर बाजार 48876, चांदुर रेल्वे 23365, चिखलदरा 29550, दर्यापुर 37675, धामणगांव रेलवे 29799, धारणी 42361, मोर्शी 41313, नांदगांव खंडेश्वर 29647, भातकुली 25057, तिवसा 29448, वरूड 50039 कुल 612250 लाभार्थी संख्या है.