अमरावतीमुख्य समाचार

अब शिवाजी कॉलेज में सामने आया ‘बैड टच’ का मामला

योग शिक्षक जाधव ने किया कक्षा 12 वीं की छात्रा का विनयभंग

* खुद को फिट रखने हेतु मसाज करने का दिया था झांसा
* कमरे में ले जाकर जोरजबर्दस्ती करने का किया प्रयास
* गाडगे नगर थाने में मामला दर्ज, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
अमरावती/दि.26 – अभी स्थानीय होलीक्रास कॉन्व्हेंट स्कूल में 2 नाबालिग छात्राओं के साथ शाला के शिक्षकों द्बारा ‘बैड टच’ किए जाने का मामला जैसे-तैसे शांत हुआ ही था कि, अब शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित श्री शिवाजी कला व वाणिज्य कनिष्ठ महाविद्यालय की कक्षा 12 वीं में पढने वाली अल्पवयीन छात्रा के साथ महाविद्यालय के क्रीडा व योग शिक्षक द्बारा शरीर को चूस्त-दुरुस्त रखने हेतु मसाज करने के बहाने अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच शुरु की गई है. वहीं नाबालिग छात्रा द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीडित नाबालिग छात्रा शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय की कला शाखा में कक्षा 12 वीं की छात्रा है, जो योग व क्रीडा में भी रुची रखती है. जिसके चलते उक्त छात्रा का महाविद्यालय के योग व क्रीडा शिक्षक विश्वास शंकरराव जाधव (54, शिवाजी नगर, मोर्शी रोड) से संपर्क व परिचय हुआ. करीब एक माह पहले विश्वास जाधव ने उक्त छात्रा से कहा कि, योग व क्रीडा संबंधी गतिविधियों से शरीर की मांसपेशियों में तनाव और खिचाव आ जाता है. ऐसे समय मसाज सबसे कारगर उपाय होता है. अत: हमने एक-दूसरे का मसाज करना चाहिए. अपने शिक्षक की बात पर भरोसा करते हुए उक्त छात्रा उसके साथ शिवाजी कॉलेज के पास ही स्थित एक अन्य कॉलेज के परिसर में बनाए गए मसाज कक्ष में गई. जहां पर खुद का मसाज करवाते हुए विश्वास जाधव ने उक्त छात्रा के सामने अनुचित मांग रखी. साथ ही छात्रा के साथ मसाज करने के नाम पर अश्लील हरकत की. जिसके चलते उक्त छात्रा मसाज कक्ष से निकलकर बाहर चली गई. पश्चात उसने यह बात अपने पिता को बतायी. जिन्होंने पूरे मामले से महिला मुक्ति मोर्चा के दो पदाधिकारियों को अवगत कराया. जिसके बाद करीब तीन दिन पहले उक्त छात्रा के पिता अपने दो परिचितों को लेकर विश्वास जाधव को खोजने शिवाजी कॉलेज परिसर पहुंचे. परंतु विश्वास जाधव उनके हाथ नहीं लगा. ऐसे में आज गाडगे नगर थाने में इस पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 354, 354 (अ) व 354 (ब), पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 तथा एट्रॉसिटी एक्ट की धारा 3 व 5 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपी विश्वास जाधव को हिरासत में लिया गया. जिससे पूछताछ जारी है.
* और भी कई शिकायतें आ सकती है सामने, आरोपियों की बढ सकती है संख्या
इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार गजानन गुल्हाने ने बताया कि, आरोपी योग शिक्षक विश्वास जाधव द्बारा इसी तरह की हरकत महाविद्यालय की अन्य छात्राओं के साथ किए जाने की संभावना से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में बहुत हद तक संभव है कि, इस शिकायत के दर्ज होने के बाद हौसला पाकर विश्वास जाधव की हरकतों का शिकार रहने वाली अन्य कई छात्राएं भी अब अपनी आपबीती बताने के लिए सामने आए. साथ ही साथ यह संभावना भी है कि, इस तरह के मामलों मेें आरोपी विश्वास जाधव के साथ और भी कुछ लोगों की सहभागिता हो. यदि ऐसा है तो, बहुत जल्द ऐसे अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते है.

Related Articles

Back to top button