अब शहर यातायात पुलिस विभाग तीन हिस्सों में विभाजीत
शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने सीपी रेड्डी ने लिया फैसला

* फ्रेजरपुरा, गाडगे नगर व राजापेठ यातायात विभागों का हुआ गठन
* शहर में पहली बार 3 ट्रैफिक पीआई में होगी नियुक्ति
अमरावती/दि.6 – शहर में लगातार बढते यातायात तथा शहर के लगातार होते विस्तार को देखते हुए अमरावती शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर यातायात पुलिस विभाग को नये सिरे से गठित करते हुए इस विभाग को तीन हिस्सों में विभाजीत कर दिया है. जिसके चलते अब शहर में फ्रेजरपुरा, गाडगे नगर व राजापेठ ऐसे 3 यातायात पुलिस विभाग होंगे तथा प्रत्येक विभाग का जिम्मा एक-एक पुलिस निरीक्ष के सुपुर्द किया जाएगा. यानि शहर के इतिहास में पहली बार यातायात पुलिस के लिए 3 पुलिस निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
बता दें कि, कई वर्ष पहले अमरावती शहर में यातायात विभाग हेतु केवल एक पुलिस निरीक्षक की नियुक्ति की जाती थी. जिसके बाद शहर में लगातार बढती वाहनों की आवाजाही व व्यस्त होती यातायात व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस का दो हिस्सों में विभाजन कर दिया गया. जिसके तहत शहर यातायात पूर्व विभाग व शहर यातायात पश्चिम विभाग ऐसे दो विभाग बनाये गये थे. वहीं अब शहर यातायात पुलिस को राजापेठ, फ्रेजरपुरा व गाडगे नगर ऐसे तीन विभागों में विभाजीत किया गया है और तीनों विभागों में एक-एक पुलिस निरीक्षक की नियुक्ति की गई है. जिसके तहत गाडगे नगर यातायात शाखा में पीआई रिता उईके, राजापेठ यातायात शाखा में पीआई रमेश टाले तथा फ्रेजरपुरा यातायात शाखा में पीआई संजय अढाउ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके तहत अब तीनों विभागों की कार्यसीमा का नये सिरे से परिसीमन तय कर दिया गया है और तीनों यातायात शाखाओं के पुलिस निरीक्षकों की सहायता हेतु उनके अधिनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है. ताकि तीनों यातायात शाखाओं में प्रभावी रुप से कामकाज हो सके.