अमरावतीमुख्य समाचार

अब सुबह 7 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा शहर

अमरावती को कर्फ्यू में मिली और बडी राहत

* सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खुलने की अनुमति

* रात 9 से सुबह 7 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू

* शहर पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.22- विगत शनिवार 13 नवंबर की दोपहर 2 बजे से लागू किये गये कर्फ्यू में जहां इससे पहले सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ढील दी गई थी. वहीं अब एक नया आदेश जारी करते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने रोजाना सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की है. साथ ही रोजाना रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा.
इस संदर्भ में आज सोमवार 22 नवंबर को दोपहर बाद एक परिपत्रक जारी करते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा कि, शहर में हिंसा व तनाव की स्थिति को देखते हुए विगत 13 नवंबर को शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू की स्थिति बहाल की गई थी. किंतु जैसे-जैसे हालात नियंत्रित होते गये, वैसे-वैसे कर्फ्यू में ढील देते हुए ढील की अवधि को बढाने का निर्णय लिया गया. साथ ही अब चूंकि हालात काफी हद तक शांत और सामान्य हो चुके है. ऐसे में अमरावती शहर में सुबह 7 से रात 9 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कानून व व्यवस्था को किसी भी तरह का कोई खतरा न हो, इस बात के मद्देनजर रात 9 से अगले दिन सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू को लागू रखा जायेगा. हालांकि नाईट कर्फ्यू के दौरान भी सुबह 5 बजे से थोक सब्जी मंडी व फल मंडी में माल की आवाजाही तथा सब्जी व फलों की होलसेल बिक्री को छूट दी जायेगी. इसी तरह सुबह 5 बजे से होलसेल अनाज मार्केट में भी माल लेकर पहुंचनेवाले ट्रकों की आवाजाही तथा लोडिंग-अनलोडिंग करने को छूट रहेगी.

Related Articles

Back to top button